1.गेंदबाजों का बेहद खराब प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाज इस मैच में बिल्कुल भी लय में नहीं दिखे। शुरुआत से ही कॉलिन मुनरो और टिम साइफर्ट ने आक्रामक रुख अख्तियार कर सभी गेंदबाजों की लय बिगाड़ दी। भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और हार्दिक पांड्या किसी भी गेंदबाज ने स्विंग कराने की कोशिश नहीं की और बचते हुए नजर आए। यहां तक कि टीम के दोनों स्पिनरों युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पांड्या ने भी काफी कमजोर गेंदे डाली।
हार्दिक पांड्या ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 51 रन खर्च कर डाले। भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 47, खलील अहमद ने 4 ओवर में 48, क्रुणाल पांड्या ने 37 और युजवेंद्र चहल ने 35 रन अपने 4 ओवरों के स्पेल में दिए। सभी गेंदबाज सिर्फ रनों पर लगाम लगाने की कोशिश करते रहे। जिसका नतीजा रहा कि न्यूजीलैंड ने एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया और भारतीय बल्लेबाजी काफी दबाव में आ गई।