IND vs NZ : पहले टेस्ट मैच पर मंडराया बड़ा खतरा, तीन दिनों के लिए जारी हुआ अलर्ट!

भारत और न्यूजीलैंड मैच पर मंडराया खतरा (Photo Credit - Getty)
भारत और न्यूजीलैंड मैच पर मंडराया खतरा (Photo Credit - Getty)

India vs New Zealand Bengaluru Tests Rain Threat : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरू में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि इस मैच के ऊपर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। बेंगलुरू में 16 से लेकर 18 अक्टूबर तक भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। इसी वजह से इस टेस्ट मैच पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।

बेंगलुरू में अगले कुछ दिनों तक बारिश का है अनुमान

बेंगलुरू में पिछले दो दिन से बारिश हो रही है। इसके अलावा अगले कुछ दिनों तक बारिश के और तेज होने की संभावना है। द इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक बेंगलुरू में अगले एक हफ्ते तक बरसात हो सकती है। जबकि वेदर डॉट कॉम के मुताबिक 16 और 17 अक्टूबर को भारी बारिश हो सकती है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर से ही खेला जाना है और अगर बरसात हुई तो इसका सीधा असर इस मुकाबले पर देखने को मिलेगा। हालांकि चिन्नास्वामी के मैदान का ड्रेनेज सिस्टम अच्छा है लेकिन अगर लगातार बरसात हुई तो फिर मामला खराब हो सकता है।

पहले दिन जिस तरह से मौसम का अनुमान है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि खेल देरी से शुरु हो सकता है। सुबह हल्की बरसात की आशंका है। इसके बाद दूसरे दिन भी यही हाल रहने वाला है। खेल के दूसरे दिन दोपहर में दो घंटे तक बारिश होने का अनुमान है। अगर ऐसा हुआ तो फिर दूसरे दिन का खेल भी काफी ज्यादा प्रभावित होगा।

टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है

ओवरकास्ट कंडीशंस की वजह से ही टीम इंडिया इस मैच में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। भारतीय टीम ने इस सीरीज के लिए मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह के रूप में तीन तेज गेंदबाज शामिल किए हैं। खबरों के मुताबिक इन तीनों ही तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसी तरह का प्रदर्शन वो न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में भी करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now