भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा। ये वही मैदान है जहां पर वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया था। वनडे सीरीज के बाद निश्चित तौर पर भारतीय टीम के हौसले बुलंद होंगे। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम टी20 सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज को जीतकर वनडे श्रृंखला में मिली हार का बदला चुकता करने की कोशिश करेगी।
भारतीय टीम की अगर बात करें तो टी20 सीरीज के लिए विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत, ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल टीम के साथ जुड़ चुके हैं। ये सभी खिलाड़ी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। पहले मैच में ऋषभ पंत की जगह तकरीबन तय मानी जा रही है। उन्हें नंबर 4 या नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा सकता है। शुबमन गिल को भी पहले मैच में मौका मिल सकता है, हालांकि दो वनडे मैचों में वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल टीम के प्रमुख गेंदबाज होंगे। भारतीय टीम अगर ये सीरीज जीत लेती है तो लगातार 11 टी20 सीरीज नहीं हारने के पाकिस्तान के रिकॉर्ड को बराबर कर लेगी।
वहीं अगर न्यूजीलैंड की बात करें तो भले ही वनडे सीरीज में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा हो लेकिन टी20 के वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और भारत के खिलाफ उनका टी20 रिकॉर्ड भी बढ़िया रहा है। कीवी टीम के पास कॉलिन मुनरो, टिम सिफर्ट, जेम्स नीशम, लोकी फर्ग्युसन और कॉलिन डी ग्रांडहोम जैसे टी20 विशेषज्ञ खिलाड़ी हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि वनडे सीरीज के मुकाबले टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम कड़ी चुनौती पेश करेगी।
प्रसारण
मैच का सीधा प्रसारण बुधवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से अंग्रेजी में स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्टार स्पोर्ट्स 3 पर किया जाएगा। मोबाइल आप पर आप हॉटस्टार एप पर जाकर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का सीधा प्रसारण होगा।
Get Cricket News In Hindi Here
Published 05 Feb 2019, 19:01 IST