न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में भारत को 80 रनों से बुरी तरह हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। न्यूज़ीलैंड ने मैन ऑफ़ द मैच टिम साइफर्ट (43 गेंद 84) की धुआंधार पारी की बदौलत 219/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
आइये नज़र डालते हैं पहले टी20 में बने प्रमुख आंकड़ों पर:
# टी20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के लिहाज़ से भारत की सबसे बड़ी हार - 80 रन। इससे पहले रिकॉर्ड 49 रनों का था, जब ऑस्ट्रेलिया ने 2010 वर्ल्ड टी20 में भारत को हराया था।
# न्यूजीलैंड (219/6) ने भारत के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया और साथ ही यह वेलिंग्टन में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है।
# हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या एक साथ खेले और भारत की तरफ से सीमित ओवरों में खेलने वाली तीसरी भाइयों की जोड़ी, इससे पहले मोहिंदर और सुरिंदर अमरनाथ एवं इरफ़ानऔर युसूफ पठान ने भारत के लिए साथ में मैच खेले हैं।
# पहली बार भारत के तीन गेंदबाजों ने एक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में 45 से ज्यादा रन दिए (हार्दिक - 51, खलील 48 एवं भुवनेश्वर 47) ।
# भारतीय टीम में एक साथ तीन विकेटकीपर खेले - एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक एवं ऋषभ पंत। इससे पहले 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन टी20 में भी तीनों एक साथ खेले थे।
# पहली भारत के खिलाफ एक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में चार गेंदबाजों ने दो या उससे ज्यादा विकेट लिए (टिम साउदी: 3 विकेट, लोकी फर्ग्युसन, इश सोढ़ी एवं मिचेल सैंटनर: 2-2 विकेट)
# टी20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए दिनेश कार्तिक के आउट होने के बाद भारत ने आज तक एक भी मैच नहीं जीता है (कुल मिलाकर चार)।
# डैरिल मिचेल का डेब्यू और वह न्यूजीलैंड के 81वें टी20 खिलाड़ी बने।
Get Cricket News In Hindi Here.