न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी20 में भारत को 80 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 139 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के टिम साइफर्ट को 43 गेंदों में 84 रनों की धुआंधार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
भारतीय टीम की इस करारी शिकस्त पर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए जानते हैं किसने क्या कहा:
एक यूजर ने महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी की तारीफ की और कहा कि अगर दूसरे छोर से विकेट गिर रहे हों तो अकेला खिलाड़ी कुछ नहीं कर सकता है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि टीम चयन में काफी गलतियां हुईं और बल्लेबाजी क्रम भी सही नहीं था।
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि एम एस धोनी 19वें ओवर में भी गेंद को सही तरीके से हिट नहीं कर पा रहे थे। उन्हें टी20 टीम में नहीं चुना जाना चाहिए था। उनके टीम में होने से टीम का संतुलन सही नहीं बैठता है।
एक यूजर ने कुछ इस तरह भारतीय टीम की हार पर प्रतिक्रिया दी:
एक यूजर ने लिखा कि न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने भारतीय स्पिनरों से ज्यादा अच्छी गेंदबाजी की जोकि अविश्विसनीय है:
एक यूजर ने लिखा कि टिम साइफर्ट ने आज अपनी बल्लेबाजी से ब्रेंडन मैकलम की याद दिला दी। उन्होंने कुछ एक मौकों पर ठीक उसी तरह शॉट्स लगाए जिस तरह मैकलम लगाते थे। वहीं उन्होंने कॉलिन मुनरो की झलक भी दिखाई।
एक यूजर ने लिखा कि न्यूजीलैंड ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उम्मीद है कि भारतीय टीम अगले मैच में वापसी करेगी।
एक यूजर ने भारतीय टीम की हार के लिए गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि हम सिर्फ खराब गेंदबाजी की वजह से हारे।
Get Cricket News In Hindi Here
Published 06 Feb 2019, 16:29 IST