IND v NZ:  पहले टी20 मैच में खिलाड़ियों की रेटिंग 

Enter caption
Enter caption

टिम साइफर्ट -9/10

न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने पारी को बेहतरीन शुरूआत प्रदान की। उन्होंने महज़ 43 गेंदों में 84 रन बनाकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचने में मदद की। उन्होंने पारी के दूसरे हाफ के लिए पिछले क्रम के बल्लेबाजों के लिए शानदार प्लेटफॉर्म तैयार किया।

कॉलिन मुनरो - 7/10

मुनरो ने साइफर्ट का बखूबी साथ निभाया। उन्होंने महज़ 20 गेंदों में 34 रन बनाकर न्यूज़ीलैंड को 86 रन की सलामी साझेदारी में मदद की। वह अपनी पारी को और लंबा कर सकते थे मगर जल्दी ही विकेट गंवा बैठे।

केन विलियमसन-7/10

न्यूज़ीलैंड के कप्तान ने 22 गेंदों में 34 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने पारी की शुरुआत में रन बनाने में थोड़ा वक्त लिया मगर बाद में वह गेंदबाजों को खेलते समय सहज नज़र आये।

रॉस टेलर - 7/10

रॉस टेलर ने अंत में आकर छोटी मगर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में 23 रन बनाये और टीम के रनरेट को गति प्रदान की।

डैरिल मिचेल -6/10

अपना पहला मैच खेल रहे मिचेल ने बल्ले से उतना प्रभावित नहीं किया मगर उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने दो ओवर में महज़ दस रन दिए और भारतीय टीम पर दबाव बनाने में मदद की।

कॉलिन डी ग्रैंडहोम-4/10

ग्रैंडहोम के पास इस मैच में ज्यादा कुछ करने के लिए नहीं था। वह पारी के अंत मे बल्लेबाजी करने आये और तीन रन बनाकर चलते बने। उन्होंने एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की।

मिचेल सैंटनर-8/10

सैंटनर ने अपने ओवर में भारतीय टीम को दो झटके दिए। उन्होंने शंकर और पंत का विकेट चटकाकर भारतीय टीम की मुसीबत बढ़ाईं। वह गेंद की लाइनलेंथ और गति की विविधता का अच्छा इस्तेमाल करते नज़र आये।

स्कॉट कुगेलीन -5/10

स्कॉट कुगेलीन ने अंत में आकर महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने महज़ 7 गेंदों में 20 रन बनाए हालांकि वह गेंदबाजी में खास कमाल नहीं दिखा सके।

ईश सोढ़ी - 7/10

ईश सोढ़ी ने सैंटनर के नक्शेकदम पर चलते हुए एक ही ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने दिनेश कार्तिक और पांड्या का विकेट केकर भारत की मैच जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

टिम साउदी - 9/10

टिम साउदी ने अपने पहले दो ओवरों में महज़ 2 रन देकर टीम को अच्छी लय प्रदान की। उन्होंने बाद में रोहित शर्मा का विकेट भी झटका। अपने अंतिम स्पेल में आकर उन्होंने धोनी और क्रुणाल पांड्या को भी अपना शिकार बनाया।

लोकी फर्ग्यूसन -8/10

लोकी फर्ग्युसन ने महज़ 22 रन देकर 2 विकेट चटकाये। उन्होंने 150.8 की गति से गेंद फेंककर शिखर धवन का महत्वपूर्ण विकेट लिया। आखिर मे उन्होंने भुवनेश्वर कुमार का विकेट भी लिया।

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications