IND vs NZ: पहले टी20 मुकाबले के लिए भारत और न्यूजीलैंड की संभावित एकादश

तीसरे वनडे में भारतीय टीम 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज़ को 4 -1 से जीतने के बाद अब भारतीय टीम 3 मैचों की टी-20 सीरीज़ खेलेगी, जिसका पहला मुकाबला 3 फरवरी को वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टी-20 सीरीज़ में रोहित शर्मा टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे।

भा

अगर भारतीय दल की बात की जाए, तो भारत की टीम वनडे सीरीज़ की तरह ही होगी। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ शिखर धवन और और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ रोहित शर्मा भारत के लिए ओपनिंग करते हुए नज़र आएंगे। मध्य क्रम में अम्बाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक नज़र आएंगे। मध्य क्रम में युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को विराट कोहली की गैरमौजूदगी में मौका मिल सकता है। लोअर मिडिल आर्डर में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा हो सकते हैं। स्पिन गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल संभालेंगे वहीं तेज़ गेंदबाज़ी का ज़िम्मा भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद पर होगा।

न्यूज़ीलैंड दल 

वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम में भी वनडे टीम से ज़्यादा बदलाव नहीं होगा। टिम साइफर्ट और कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड के लिए ओपनिंग करते हुए नज़र आएंगे । मिडिल आर्डर में कप्तान केन विलियमसन, विकेटकीपर टॉम लैथम, हेनरी निकोलस और रॉस टेलर की जगह पक्की है। ऑलराउंडर की बात करें, तो जेम्स नीशम और टॉड एस्टल टीम में नज़र आ सकते हैं। स्पिन गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी लेग स्पिनर ईश सोढ़ी और ऑफ स्पिनर मिचेल सैंटनर संभालेंगे, वहीं तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी लोकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट पर होगी ।

दोनों टीमों की संभावित एकादश:

भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), शिखर धवन, शुबमन गिल/ अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, खलील अहमद

न्यूजीलैंड: टिम साइफर्ट, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लैथम (विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, टॉड एस्टल ,ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now