पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम न्यूजीलैंड पहुँच गई है। पहला मैच शुक्रवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेला जाएगा। भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को घरेलू वनडे सीरीज में हराया है इसलिए उत्साह जरुर होगा लेकिन कीवी टीम को हराना आसान भी नहीं होगा। न्यूजीलैंड की टीम अपने घर में बादशाह की तरह खेलती है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 2007 से लेकर अब तक 11 टी20 मैच खेले हैं और सिर्फ तीन बार जीत हासिल करने में कामयाब रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कीवी टीम इस प्रारूप में कितनी मजबूत है। हालांकि विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया में क्षमता की कोई कमी नहीं है तथा इस टीम में भी विश्व क्रिकेट के टॉप खिलाड़ी हैं। न्यूजीलैंड की परिस्थितियों से तालमेल बैठाने में भारत को थोड़ा समय लगेगा।
यह भी पढ़ें: अगले साल महिला वर्ल्ड कप का फाइनल क्राइस्टचर्च में होगा
भारत के लिए रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली शानदार खेल दिखा रहे हैं और सभी फॉर्म में हैं। न्यूजीलैंड का मौसम सर्द भरा रहता है तथा थोड़ी हवाएं भी चलती है। बारिश की सम्भावना नहीं होगी लेकिन गेंद में स्विंग देखने को मिल सकता है इसलिए पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है।
मैच का सीधा प्रसारण
मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स 1 तथा स्टार स्पोर्ट्स 3 पर लाइव देखा जा सकेगा। हॉटस्टार एप्प इस्तेमाल करने वाले यूजर मुकाबले को वहां लाइव देख सकते हैं।
Published 23 Jan 2020, 13:32 IST