India vs New Zealand, 2nd Test Pune Pitch: बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम पुणे में वापसी करने की कोशिश करेगी। गुरुवार से शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट में भी न्यूजीलैंड को पूर्व कप्तान केन विलियमसन की सेवाएं नहीं मिलने वाली हैं। पहले टेस्ट भारत की बल्लेबाजी पहली पारी में बेहद खराब रही थी और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा था। अब पुणे में होने वाले टेस्ट की पिच से पर्दा उठ चुका है। पहली बार पिच की फोटो सामने आई है और अब इसको लेकर आंकलन शुरु हो गए हैं।
क्या स्पिनर्स को मदद करेगी पिच?
जैसा कि बीते सोमवार से ही रिपोर्ट्स चल रही हैं कि पुणे टेस्ट के लिए रैंक टर्नर पिच तैयार कराई जा रही है। पिच की फोटो आने के बाद से इन रिपोर्ट्स को बल भी मिल रहा है। जो फोटो सामने आई है उसमें पिच पर बिलकुल भी घास नहीं दिख रही है। फिलहाल तो पिच का रंग हल्का है, लेकिन यदि इसे धूप दिखाई गई तो यह गाढ़े भूरे रंग का हो सकता है। पिच काली मिट्टी से बनाए जाने की रिपोर्ट्स आई हैं।
इस पिच पर पहले ही दिन से गेंद घूम सकती है। अगर अधिक धूप दिखाई गई तो जल्दी से पिच की दरारें भी खुल जाएंगी जिससे कि स्पिनर्स के लिए मदद और बढ़ सकती है। इस मैदान पर खेले गए पिछले टेस्ट भी इस बात की गवाही देते हैं।
पुणे में कैसा रहा है स्पिनर्स का प्रदर्शन?
पुणे में अब तक दो टेस्ट खेले गए हैं और दोनों ही पांचवें दिन तक नहीं गए हैं। एक टेस्ट चौथे और एक तीसरे ही दिन समाप्त हुआ है। 2017 में ऑस्ट्रेलिया ने इसी मैदान पर भारत को तीसरे ही दिन हरा दिया था। मैदान का इतिहास स्पिनर्स के पक्ष में ही रहा है और एक बार फिर ऐसा ही होने की संभावना बन रही है। पुणे में रविचंद्रन अश्विन ने दो टेस्ट में सर्वाधिक 13 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव ओ'कीफ ने एक ही मैच में 12 विकेट चटका दिए थे। दो टेस्ट में 12 विकेट के साथ उमेश यादव इस मैदान पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।