न्यूजीलैंड की महिला टीम ने ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 में भारत को 23 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी हासिल कर ली। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर ली। सूजी बेट्स को 62 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत फिर से खराब रही और प्रिया पूनिया सिर्फ चार रन बनाकर तीसरे ओवर में आठ के स्कोर पर आउट हो गई। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए जेमिमा रॉड्रिग्स ने स्मृति मंधाना (27 गेंद 36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। हालाँकि इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सकीं और जेमिमा रॉड्रिग्स ने अकेले दम पर टीम को 130 के पार पहुंचाया। रॉड्रिग्स ने 53 गेंदों में 72 रनों की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली। हरमनप्रीत कौर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से रोज़मैरीमैर ने दो और सोफी डिवाइन, एमेलिया केर एवं ले कैस्परक ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में सूजी बेट्स ने सोफी डिवाइन (19) के साथ पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े और टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। कैटलिन गरे सिर्फ चार रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन बेट्स ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान एमी सैटर्थवेट (23) के साथ 61 रनों की अहम साझेदारी निभाकर टीम को जीत की राह पर अग्रसर किया। 15वें ओवर में सैटर्थवेट और 18वें ओवर में बेट्स के आउट होने से भारत की जीत की उम्मीद बढ़ी, लेकिन आखिरी ओवर में ले कैस्परक एवं हैना रो ने चार-चार रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिला दी। भारत की तरफ से राधा यादव और अरुंधति रेड्डी ने दो-दो और मानसी जोशी एवं पूनम यादव ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं।
दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 8 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत: 135/6
न्यूजीलैंड: 136/6
Get Cricket News In Hindi Here