भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा रविवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीत चुकी हैं और रविवार को होने वाले मुकाबले में जो भी टीम जीत हासिल करेगी सीरीज उसके नाम रहेगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि ये मुकाबला काफी रोमांचक होगा।
भारतीय टीम की अगर बात करें तो जिस तरह से पिछले मैच में उन्होंने वापसी की वो काबिलेतारीफ है। टीम ने खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया। खलील अहमद और भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी में जहां शुरुआत से ही दबाव बनाना शुरू कर दिया तो वहीं क्रुणाल पांड्या के स्पेल ने कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। रोहित शर्मा बल्लेबाजी में अपने रंग में दिखे। ऐसे में आखिरी मैच के लिए टीम में बदलाव की संभावना कम ही है, लेकिन बेंच स्ट्रेंथ आजमाने के लिए टीम में फेरबदल हो सकता है। अगर कोई बदलाव होगा तो विजय शंकर या युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा सिद्धार्थ कौल और शुबमन गिल को भी अंतिम एकादश में जगह दी जा सकती है। इस सीरीज में अभी तक इन दोनों खिलाड़ियों को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
न्यूजीलैंड की अगर बात करें तो वहां पर भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। स्कॉट कुगेलिन या डेरिल मिचेल को टीम से बाहर किया जा सकता है। जेम्स नीशम या डग ब्रेसवेल को कल के मुकाबले में मौका मिल सकता है। न्यूजीलैंड की टीम वनडे सीरीज हार चुकी है और ऐसे में टी20 सीरीज जीतने के लिए वो पूरी ताकत लगा देंगे।
प्रसारण
मैच का सीधा प्रसारण बुधवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से अंग्रेजी में स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्टार स्पोर्ट्स 3 पर किया जाएगा। मोबाइल आप पर आप हॉटस्टार एप पर जाकर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का सीधा प्रसारण होगा।
Get Cricket News In Hindi Here