IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे टी20 में चार रनों से हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा

Enter caption

हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने भारत को चार रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 208/6 का स्कोर ही बना सकी। कॉलिन मुनरो को उनकी 72 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। टिम साइफर्ट को सीरीज में 139 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन न्यूजीलैंड ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। कॉलिन मुनरो ने 40 गेंदों में 72 रनों की धुआंधार पारी खेली और पहले विकेट के लिए टिम साइफ़र्ट (25 गेंद 43) के साथ 7.4 ओवर में 80 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई। मुनरो ने दूसरे विकेट के लिए कप्तान केन विलियमसन (21 गेंद 27) के साथ भी 55 रन जोड़े। कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 16 गेंदों में 30, डैरिल मिचेल ने 11 गेंदों में नाबाद 19 और रॉस टेलर ने सात गेंदों में 14 रनों की तेज़ पारियां खेली और टीम को 200 के पार पहुंचाया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने दो और भुवनेश्वर कुमार एवं खलील अहमद ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और शिखर धवन पहले ही ओवर में पांच रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा (32 गेंद 38) ने विजय शंकर (28 गेंद 43) के साथ 75 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई। ऋषभ पंत ने 12 गेंदों में 28 और हार्दिक पांड्या ने 11 गेंदों में 21 रनों की तेज़ पारियां खेली। भारत ने 10वें ओवर में 100 और 16वें ओवर में 150 का आंकड़ा पार किया।

महेंद्र सिंह धोनी (2) के जल्दी आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक (16 गेंद 33*) और क्रुणाल पांड्या (13 गेंद 26*) ने छठे विकेट के लिए 63 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सैंटनर और डैरिल मिचेल ने दो-दो एवं स्कॉट कुगेलीन और ब्लेयर टिकनर ने एक-एक विकेट लिया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

न्यूजीलैंड: 212/4 (कॉलिन मुनरो 72, कुलदीप यादव 2/26)

भारत: 208/6 (विजय शंकर 43, डैरिल मिचेल 2/27)

Get Cricket News In Hindi Her

Quick Links