न्यूजीलैंड की महिला टीम ने हैमिल्टन में खेले गए रोमांचक तीसरे टी20 में भारतीय टीम को दो रनों से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम स्मृति मंधाना के 86 रनों की बेहतरीन पारी के बावजूद 20 ओवर में 159/4 का स्कोर ही बना सकीं। सोफी डिवाइन (72 रन एवं दो विकेट) को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच और साथ ही सीरीज में 153 रन बनाने और चार विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और सोफी डिवाइन ने 52 गेंदों में 72 रनों की बढ़िया पारी खेलकर टीम को 160 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। कप्तान एमी सैटर्थवेट ने 31 और सूजी बेट्स ने 24 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने दो और मानसी जोशी, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी और पूनम यादव ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और प्रिया पूनिया सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गई। दूसरे विकेट के लिए स्मृति मंधाना ने जेमिमा रॉड्रिग्स (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए तेज़ 47 रन जोड़े। भारतीय टीम ने 12वें ओवर में ही 100 रन पूरे कर लिए थे, लेकिन उसी ओवर में हरमनप्रीत कौर (2) और 16वें ओवर में स्मृति (62 गेंद 86) के आउट होने से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा और यहीं से मैच की दिशा बदल गई। मिताली राज (24*) और दीप्ति शर्मा (21*) ने चौथे पांचवें विकेट के लिए 36 रन जोड़े, लेकिन भारतीय टीम जीत से दूर रह गई।
हालाँकि भारतीय टीम ने टी20 सीरीज से पहले खेली गई वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को हराया था और यह टीम के लिए बड़ी उपलब्धि थी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
न्यूजीलैंड: 161/7
भारत: 159/4
Get Cricket News In Hindi Here