चैंपियंस ट्रॉफी नहीं इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होंगे 3 मैच! रिपोर्ट में हुआ जबरदस्त खुलासा 

Neeraj
India v Pakistan - ICC Men
रोहित शर्मा और बाबर आजम टॉस से पहले

Team India might Face Pakistan 3 times in Asia Cup 2025: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद, आईसीसी का अगला टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है। जिसका आयोजन पाकिस्तान में होगा। पीसीबी ने टूर्नामेंट के अस्थाई कार्यक्रम का ड्राफ्ट आईसीसी को पहले ही भेज दिया है। पीसीबी के ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक, टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 1 मैच को लाहौर में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के अगले साल ही एशिया कप 2025 का आयोजन होगा और रिपोर्ट्स की मानें तो इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैच हो सकते हैं।

भारत में खेला जाएगा एशिया कप 2025

एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा। अगर सभी चीजें सही रहीं तो ये दोनों टीमें टूर्नामेंट के सुपर-4 स्टेज में एक बार फिर आपस में भिड़ेंगी। सुपर-4 स्टेज के समापन पर भारत और पाकिस्तान की टीमें अगर टॉप पर रहती हैं, तो टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा। इस तरह एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें तीन बार एक-दूसरे को टक्कर देंगी।

34 सालों के लम्बे इंतजार के बाद भारत को एशिया कप की मेजबानी मिली है, जो कि टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसके बाद 2027 जो एशिया कप खेला जाएगा, वो वनडे फॉर्मेट में होगा और उसकी मेजबानी बांग्लादेश करेगा।

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बजट किया पास

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आईसीसी ने 586 करोड़ रूपये का बजट पास किया है। इसके अलावा अन्य खर्चों के लिए पीसीबी को 38 करोड़ रूपये और मिलेंगे। खबरों की मानें, तो अन्य खर्चों के लिए पीसीबी को जो बजट मिला है, वो काफी कम है।

बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो अपनी टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं भेजेंगे। इस वजह से पाकिस्तान के ज्यादातर पूर्व क्रिकेटर भी टेंशन में हैं। लेकिन पीसीबी को पूरा भरोसा है कि आईसीसी पाकिस्तान में टीम भेजने के लिए बीसीसीआई को मना लेगा। इस वजह से पीसीबी इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से बच रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now