India vs Pakistan Match Asia Cup 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर नया बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, लीग स्टेज की तरह अब भारत ने सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया है। Sports tak की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया है। सेमीफाइनल के रद्द होने से पाकिस्तान को फाइनल में एंट्री मिल गई है। एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच होगा रद्द?इस इवेंट के दौरान एशिया कप 2025 के शेड्यूल का भी ऐलान हो गया, जिसमें भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। WCL के बवाल के बाद अब एशिया कप में भी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर खतरा मंडराने लग गया है। इस मैच को लेकर पहले से ही बीसीसीआई को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है। फैंस का कहना है कि बोर्ड ने खेल को देश से ऊपर रखा है। बता दें कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर को होना है। इन दोनों टीमों के बीच आखिरी बार टक्कर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान हुई थी। इसके बाद पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से पूरे भारत में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा भरा पड़ा है। सिंदूर ओप्रेशन के बाद भारत में मांग उठी थी कि टीम इंडिया को किसी भी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के विरुद्ध मैच नहीं खेलना चाहिए। आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं हो सकता। बीसीसीआई के कई पूर्व अधिकारियों का भी यही मानना था। लेकिन बीसीसीआई अब एशिया कप की मेजबानी करने के लिए तैयार है और इस इवेंट में पाकिस्तान भी हिस्सा लेगा। इतना ही नहीं टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों को ग्रुप-ए में रखा गया है। अगर सब कुछ सही रहा तो एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैच खेले जा सकते हैं। लेकिन WCL के विवाद के बाद अब इन मैचों पर भी खतरा मंडराने लगा है। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना करते हैं या नहीं।