India Women vs Pakistan Women Asia Cup 2024: एशियाई टीम के बीच खेला जाने वाला एशिया कप महत्वपूर्ण टूर्नामेंट माना जाता है। इसका आयोजन पुरुष और महिला दोनों ही टीम के लिए होता है। इस बार महिला टीम के बीच एशिया कप का टी20 फॉर्मेट में श्रीलंका के दाम्बुला में आयोजन होने वाला है, जिसकी शुरुआत 19 जुलाई से होनी है और फाइनल 28 जुलाई को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का दबदबा रहा है और उसने अभी तक 7 बार ख़िताब पर कब्जा जमाया है। पिछले संस्करण भी टीम इंडिया ने ही अपने नाम किया था।
2024 के संस्करण में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज पहले दिन ही करते नजर आएगी और उसे टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से टक्कर लेनी है। इसके बाद टीम इंडिया अगले दो मुकाबले यूएई और नेपाल से खेलेगी।
भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच एशिया कप का मुकाबला कब और कहां देख सकते हैं?
फैंस को भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच मुकाबले का रोमांच 19 जुलाई को शाम 7 बजे से देखने को मिलेगा। इस मैच का टीवी पर टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, अगर आप डिजिटल प्लेटफार्म पर आनंद लेना चाहते हैं तो फिर Disney+ Hotstar app और वेबसाइट का विकल्प उपलब्ध रहेगा।
एशिया कप के लिए दोनों टीम का स्क्वाड
भारत
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजाना सजीवन। ट्रैवेलिंग रिज़र्व: श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर, मेघना सिंह
पाकिस्तान
निदा दार (कप्तान) आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा संधू, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन
पाकिस्तान ने भारत को एशिया कप 2022 में दी थी मात
एशिया कप का पिछला संस्करण भी टी20 फॉर्मेट में हुआ था और टूर्नामेंट के 13वें मैच में भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई थी। उस मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया था और 13 रन से टीम इंडिया को धूल चटाई थी। मुकाबले में मौजूदा कप्तान निदा दार ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ द मैच रहीं थी। उन्होंने 37 गेंद में नाबाद 56 रन बनाए थे और गेंदबाजी में 23 रन देकर 2 विकेट झटके थे।