India vs Pakistan Match Rain Update : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को इंडिया-पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाएगा। ये एक ऐसा मैच है, जिसका इंतजार फैंस को काफी बेसब्री से है। हर कोई इस मुकाबले का लुत्फ उठाना चाहता है। हालांकि इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है और मैच का मजा किरकिरा हो सकता है। कई सारे मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि मैच के दौरान बारिश हो सकती है।
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज काफी शानदार तरीके से किया है। टीम ने आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में बड़ी जीत हासिल की, जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। अब दोनों टीमें 9 जून को एक दूसरे से टक्कर लेंगी।
इंडिया-पाकिस्तान मैच पर बारिश का साया
हालांकि इस मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। AccuWeather के मुताबिक 41 प्रतिशत बारिश का अनुमान है, इसके बाद 40 प्रतिशत तक ये जा सकता है। अब देखने वाली बात होगी कि बरसात होती है या नहीं।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लीग मैचों के रिजर्व डे का कोई भी प्रावधान नहीं है। यानि कि अगर मैच के दिन बारिश होती है तो फिर उसे अगले दिन नहीं खेला जा सकता है। अगर मैच नहीं हो पाया तो फिर मुकाबले को रद्द कर दिया जाएगा और 1-1 अंक दोनों टीमों में बांट दिए जाएंगे। अगर ऐसा हुआ तो फिर पाकिस्तान को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक भारतीय टीम का पलड़ा पूरी तरह से पाकिस्तान के खिलाफ भारी रहा है। पाकिस्तान की टीम भारत को अभी तक मात्र एक ही टी20 वर्ल्ड कप में हरा पाई है। उन्होंने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को मात दी थी। हालांकि इसके अलावा उन्हें बाकी मौकों पर शिकस्त का ही सामना करना पड़ा है। ऐसे में एक बार फिर टीम इंडिया की निगाहें पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने पर होंगी। इस बार टीम इंडिया का कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा हाई होगा, क्योंकि उन्होंने पहले मैच में जबरदस्त जीत हासिल की है।