Netflix announced IND vs PAK rivalry documentary: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग की बात करें तो ये भारत और पाकिस्तान के बीच की टक्कर है। भारत और पाकिस्तान मैदान में आमने-सामने होते हैं, तो रोमांच अपने पूरे शबाब पर होता है। जहां फैंस के लिए ये भिड़ंत एशेज सीरीज से भी बड़ी मानी जाती है। एक बार फिर से इंडिया और पाकिस्तान की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने होंगी।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की पाकिस्तान से टक्कर 23 फरवरी को होनी है। इससे पहले दोनों ही टीमों की अब तक की ग्रेटेस्ट राइवरी को लेकर ओटीटी के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज करने की खुशखबरी दी है। नेटफ्लिक्स की तरफ से ये डॉक्यूमेंट्री 7 फरवरी को रिलीज की जाएगी।
नेटफ्लिक्स ने जारी किया इंडिया-पाकिस्तान ग्रेटेस्ट राइवलरी पर डॉक्यूमेंट्री
क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी राइवलरी में से एक भारत और पाकिस्तान को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज करने का ऐलान कर दिया है। नेटफ्लिक्स के मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के जरिए इस बारे में जानकारी दी। जहां नेटफ्लिक्स ने डॉक्यूमेंट्री का पेज लुक जारी किया है। जिसमें भारत के पूर्व दो महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग मैदान में एंट्री लेते हुए दिख रहे हैं, तो वहीं पाकिस्तान की टीम मैदान में हडल में खड़ी नजर आ रही है।
इस पोस्ट के साथ नेटफ्लिक्स ने लिखा,
"दो नेशन. एक एपिक राइवलरी. 1.6 बिलियन प्रेयर्स. द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया वर्सेज पाकिस्तान में एक अनोखी विरासत के रोमांच को देखें, जो 7 फरवरी को आ रही है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।"
ये डॉक्यूमेंट्री 7 फरवरी को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे। इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर नेटफ्लिक्स ने बताया, द ग्रेटेस्ट राइवलरी- भारत बनाम पाकिस्तान की रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया है, जिसके आधार पर 7 फरवरी 2025 को ये डॉक्यूमेंट्री सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी जाएगी। जिसके बाद से ही अब फैंस में जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही है। जहां वो इस ग्रेटेस्ट राइवरी को लेकर आने वाली डॉक्यूमेंट्री को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड देखे जा सकते हैं।
इस डॉक्यूमेंट्री की बात करें तो इसमें इंडिया और पाकिस्तान की ग्रेटेस्ट राइवलरी को दिखाया गया है। जिसमें भारत और पाकिस्तान के अब तक के रोचक सफर को आप देख सकते हैं। खासकर वर्ल्ड कप के इतिहास में इन दोनों ही टीमों के बीच कैसी राइवलरी रही है इसे आप नेटफ्लिक्स पर 7 फरवरी को देख सकते हैं।