IND vs PAK: रोहित शर्मा ने टॉस में की गलती, पाकिस्तान को मिला फायदा; प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव 

टॉस के दौरान रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान (Photo Credit: X/@TheRealPCB)
टॉस के दौरान रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान (Photo Credit: X/@TheRealPCB)

IND vs PAK Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण का आज पांचवां मैच होना है, जिसमें भारत की टक्कर पाकिस्तान है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में फखर जमान की जगह इमाम-उल-हक आए हैं। वहीं भारत की प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं है।

Ad

बांग्लादेश के खिलाफ टॉस गंवाने वाले रोहित शर्मा से उम्मीद थी कि वह आज सही कॉल करेंगे लेकिन उन्होंने फिर से हेड ही कहा और पाकिस्तान ने टॉस जीत लिया। टॉस जीतकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाकर पाकिस्तान पर दबाव बना सकती थी लेकिन अब यह मौका निकल गया है। अब भारत को गेंदबाजी में कमाल करना होगा।

टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि पहले बल्लेबाजी करेंगे, ऐसा लगता है कि यह एक अच्छी सतह है। अच्छा लक्ष्य रखना चाहते हैं। आईसीसी आयोजनों में हर मैच महत्वपूर्ण है, हम चीजों को सामान्य रखेंगे। लड़के इन परिस्थितियों से परिचित हैं, हमने यहां अच्छा प्रदर्शन किया है और हम आज अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं। हम अपना आखिरी मैच हार गए, लेकिन यह अब हमारे लिए अतीत है।

टॉस गंवाकर क्या बोले रोहित शर्मा?

वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टॉस गंवाना मायने नहीं रखता। उन्होंने टॉस जीता इसलिए हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिछले गेम के समान ही लग रहा है, सतह धीमी है। हमारे पास बल्लेबाजी में एक अनुभवी इकाई है इसलिए हम जानते हैं कि अगर पिच धीमी हो जाती है तो हमें क्या करने की जरूरत है। टीम को बल्ले और गेंद से समग्र प्रदर्शन की जरूरत है। पिछला गेम हमारे लिए आसान नहीं था, जो हमेशा अच्छा होता है। आप दबाव में रहना चाहते हैं और खुद को परखना चाहते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मैच के लिए भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी

पाकिस्तान: मोहम्मद रिज़वान (कप्तान एवं विकेटकीपर), इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, सऊद शकील, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications