#4 ऋषभ पंत
![à¤à¤·à¤­ पà¤à¤¤](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/09/674e4-15687214633111-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/09/674e4-15687214633111-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/09/674e4-15687214633111-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/09/674e4-15687214633111-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/09/674e4-15687214633111-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/09/674e4-15687214633111-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/09/674e4-15687214633111-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/09/674e4-15687214633111-800.jpg 1920w)
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इस टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से रिद्धिमान साहा की जगह ली है। पंत के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अबतक 11 मैचों में 44.35 की औसत से 754 रन बनाए हैं जिसमे दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
पंत का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं रहा जिसके कारण उन्हें भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पंत इस सीरीज में अपने अच्छे प्रदर्शन से सभी आलोचकों को करारा जवाब देना चाहेंगे।
#3 रोहित शर्मा
![रà¥à¤¹à¤¿à¤¤ शरà¥à¤®à¤¾](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/09/ff380-15687102728527-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/09/ff380-15687102728527-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/09/ff380-15687102728527-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/09/ff380-15687102728527-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/09/ff380-15687102728527-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/09/ff380-15687102728527-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/09/ff380-15687102728527-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/09/ff380-15687102728527-800.jpg 1920w)
भारतीय टीम के वनडे और टी20 के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के लिए बतौर ओपनर यह पहली टेस्ट सीरीज है । इससे पहले रोहित ने टेस्ट में बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ी की हैं ,जिसमे उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने अबतक 27 मैचों में 39.62 की औसत से 1585 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और दस अर्धशतक शामिल हैं।
रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अबतक छह टेस्ट खेले है जिसमे उन्होंने अबतक 12.41 की औसत से 149 रन बनाए हैं जिसमे उनका सर्वाधिक स्कोर 47 रन हैं । केएल राहुल को ड्रॉप करने के बाद सेलेक्टर्स ने उन्हें बतौर ओपनर इस सीरीज में चुना है। रोहित के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाली हैं ।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं