भारत (India Cricket team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के बीच गुवाहाटी में रविवार को दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। एक अधिकारी ने कहा कि रविवार को होने वाला मुकाबला हाउसफुल रहने वाला है क्योंकि सभी टिकट बिक चुके हैं। असम क्रिकेट एसोसिएशन सचिव देवजीत साइकिया ने शुक्रवार को कहा कि टिकट की बिक्री पारदर्शिता अंदाज में हुई और क्रिकेट फैंस के बीच इस मैच का उत्साह देखते ही बनता है।
साइकिया ने कहा, 'हमें फुल हाउस की अपेक्षा है। 38,000 सीट में से आम जनता के लिए 21,200 टिकट थे और दो चरण में ऑनलाइन सभी टिकट बिक गए। टिकट बिकने में ज्यादा समय नहीं लगा।'
जिला संघ द्वारा 12,000 टिकट जनता के लिए उपलब्ध कराए गए थे और इनकी बिक्री में भी समय नहीं लगा। साइकिया ने कहा, 'आमतौर पर जिला संघ को भेजे टिकट में 40 से 50 प्रतिशत टिकट बिना बिके लौटते हैं। इस बार मुश्किल से 100 टिकट हमारे पास लौटे हैं।' शेष टिकट राज्य संघों और कुछ कम्प्लीमेंट्री पास विशेष मेहमानों को भेजे गए हैं।
बता दें कि गुवाहाटी में एसीए स्टेडियम की क्षमता 39,500 है, लेकिन 1500 सीट्स इसमें से काम की नहीं है क्योंकि वहां से मैदान का दृश्य नहीं दिखता है। साइकिया ने दावा किया, 'तथ्य है कि टिकट की बिक्री पूरी तरह पारदर्शी थी, जिसने प्रशंसकों का खेल के प्रति प्यार दिखाया। उन्हें अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को एक्शन में देखने का मौका मिलेगा। फैंस में एक अलग ही तरह का उत्साह है।'
साइकिया ने कहा कि असम ने आखिरी बार जनवरी 2020 में मैच की मेजबानी की थी, जो कि बारिश की भेंट चढ़ गया था। फैंस के बीच उत्साह गजब का है। क्राउड मैनेजमेंट, सुरक्षा और ट्रैफिक सुविधाएं सभी एजेंसी के साथ अच्छी तरह काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'मैच का दिन दुर्गा पूजा के बीच है तो सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सुविधाएं की गई हैं।'
साइकिया ने बताया कि असम में हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद है और एसीए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, 'हमने क्राउड एंटरटेनमेंट लगाया है। डीजे चलेगा और आतिशबाजी भी होगी। यह पूरे मैच के दौरान चलेगा। हमें अच्छे मैच की उम्मीद है।'