भारत के खिलाफ रांची में खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका को झटका लगा है। उनके ओपनर बल्लेबाज एडेन मार्करम कलाई में फ्रेक्चर की वजह से टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। केशव महाराज के बाद मार्करम के बाहर होने से दक्षिण अफ्रीका की टीम की मुश्किलें बढ़ेगी। मुकाबले 19 अक्टूबर से शुरू होगा।
दक्षिण अफ्रीका के बार जुबैर हमजा और हेनरिक क्लासेन रिजर्व बल्लेबाज हैं लेकिन दोनों ही मध्यक्रम में खेलते हैं, ऐसे में टेम्बा बवुमा को टॉप ऑर्डर में खेलने के लिए भेजा जा सकता है। बवुमा ने अपने 38 टेस्ट मैचों के करियर में टॉप क्रम में एक बार भारत के खिलाफ 2015 के दिल्ली टेस्ट मुकाबले में बल्लेबाजी की थी। रांची में उनके लिए यह काम करना चुनौतीपूर्ण रहेगा।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के साथ सीरीज खेलने को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान
एक सीटी स्कैन से पता चला कि मार्करम की कलाई में स्थित हड्डियों में फ्रेक्चर है। इस वजह से मेडिकल टीम ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से उन्हें बाहर रखने का फैसला लिया। आगे की जांच के लिए उन्हें दक्षिण अफ्रीका भेजने की व्यवस्था की गई है। वहां जाकर विशेषज्ञ से उनकी चोट की जांच की जाएगी।
पुणे टेस्ट की दूसरी पारी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आउट होने के बाद गुस्सा दिखाने के प्रयास में मार्करम यह चोट लगवा बैठे थे। उन्होंने कहा कि यह गलत हुआ और मैं माफी मांगते हुए इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। दक्षिण अफ़्रीकी माहौल में ऐसा बिलकुल नहीं होता है। मुझे इससे एक सीख मिली है।
गौरतलब है कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बनाई है। तीसरा और अंतिम मैच रांची में होगा। दो अहम खिलाड़ियों के बिना दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मैच भी कठिन रहने वाला है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।