भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को मोहाली में खेला जाएगा। पहला मैच धर्मशाला में बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जिसके बाद दोनों टीमों की निगाहें मोहाली में होने वाले मैच पर होंगी।
भारतीय टीम की अगर बात करें तो रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या की मौजूदगी में टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। ये खिलाड़ी अकेले दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के पास भी कप्तान क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंडरिक्स, डेविड मिलर और कगिसो रबाडा जैसे मैच विनर खिलाड़ी हैं। कुल मिलाकर ये मैच काफी रोमांचक हो सकता है।
आइए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी पूरी डिटेल:
# भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच बुधवार, 18 सितंबर 2019 को खेला जाएगा।
# भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेला जाएगा ।
# भारतीय समयानुसार मुकाबला कब शुरू होगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।
# भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर देख सकते हैं?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज के दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
# भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार एप्प पर देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।