IND vs SA फाइनल में बारिश आने पर क्या है रिजर्व डे का नियम, किस तरह निकलेगा मैच का नतीजा?

England v Scotland - ICC Men
रिजर्व-डे को लेकर काफी अलग तरह के नियम हैं

India vs South Africa Final Reserve Day Rule : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 29 जून को बारबाडोस में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक 70 से 78 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान है। अब अगर बरसात हुई तो फिर मैच अगले दिन रिजर्व-डे में खेला जाएगा। हालांकि रिजर्व-डे के दिन भी भारी बारिश का अनुमान है।

अब हम आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में रिजर्व-डे को लेकर क्या नियम है। अगर बरसात आती है तो फिर मैच का नतीजा किस तरह से निकलेगा।

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए रिजर्व-डे के नियम

1.भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मैच के लिए रिजर्व-डे रखा गया है। अगर 29 जून को बरसात होती रही तो फिर 30 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा।

2.बारिश के दौरान मैच के नतीजे के लिए दोनों टीमों को कम से कम 10 ओवर खेलना जरुरी होगा। अगर 10-10 ओवरों का मैच नहीं हो पाता है तो फिर मुकाबला रिजर्व-डे में चला जाएगा।

3.फाइनल मैच के लिए अतिरिक्त समय भी दिया गया है। कुल मिलाकर 3 घंटे 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा और अगर तब भी मैच नहीं हो पाया तब इसे रिजर्व-डे में ले जाया जाएगा।

4.मैच को उसी दिन कराने की कोशिश की जाएगी, जिस दिन ये निर्धारित है, भले ही 10-10 ओवरों का मैच ही क्यों ना कराना पड़े। हालांकि अगर लगातार बारिश की वजह से 10-10 ओवरों का मैच भी नहीं हो पाता है तब मुकाबला रिजर्व-डे में चला जाएगा।

5.अगर निर्धारित दिन ओवर्स में कटौती के बाद मैच शुरु हो जाता है और उसके बाद फिर बरसात आ जाती है और मुकाबला उस दिन नहीं हो पाता है तो फिर रिजर्व-डे के दिन मैच वहीं से शुरु होगा, जहां पर छूटा था।

6.हालांकि अगर कोई टीम 9 ओवर तक मैच खेल लेती है और उसके बाद बारिश आ जाती है। बारिश आने पर अगर मैच को घटाकर 17-17 ओवरों का कर दिया जाता है लेकिन बिना एक भी गेंद फेंके दोबारा बारिश आ जाती है और मैच उस दिन नहीं हो पाता है तो फिर अगले दिन मुकाबला 17-17 ओवरों का नहीं बल्कि पूरे 20 ओवरों का होगा। अगर बरसात आई तभी दोबारा ओवर्स में कटौती होगी।

7.एक दूसरा नियम यह है कि अगर कोई टीम 9 ओवर तक मैच खेल लेती है और उसके बाद बारिश आ जाती है। बारिश आने पर अगर मैच को घटाकर 17-17 ओवरों का कर दिया जाता है और एक ओवर खेलने के बाद दोबारा बरसात शुरु हो जाती है और उस दिन मैच नहीं हो पाता है तो फिर अगले दिन मुकाबला वहीं से शुरु होगा, जहां पर छूटा था। इसकी वजह यह है कि ओवर्स में कटौती के बाद एक ओवर का मुकाबला हो गया था इसी वजह से खेल वहीं से शुरु होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now