IND vs SA फाइनल मैच से पहले जानिए मौसम का अपडेट, क्या बारबाडोस में भी होगी बारिश?

भारत-दक्षिण अफ्रीका फाइनल मैच में बारिश का साया (Photo Credit - @BCCI/@ProteasMenCSA)
भारत-दक्षिण अफ्रीका फाइनल मैच में बारिश का साया (Photo Credit - @BCCI/@ProteasMenCSA)

South Africa vs India Final Barbados Weather Update : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का कारवां अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। अब सिर्फ एक और मुकाबला होना है और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन मिल जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच 29 जून को बारबाडोस में होगा। अब फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या बारबाडोस में फाइनल मैच के दौरान भी बारिश होगी। अभी तक कई सारे मैचों में बारिश ने खलल डाला है और इसी वजह से फाइनल मैच को लेकर भी फैंस के मन में आशंका है।

वेस्टइंडीज में इस बार टी20 वर्ल्ड कप के कई मैचों में बारिश ने खलल डाला है। इसी वजह से कई मैचों को रद्द भी करना पड़ा। इंडिया और इंग्लैंड के बीच गयाना में हुए सेमीफाइनल मैच में भी बरसात हुई लेकिन एक्स्ट्रा टाइम की वजह से मैच पूरा हो गया। अब फाइनल की बारी है और यहां पर भी बरसात हो सकती है।

टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल पर बारिश का साया

बारबाडोस में भी हालात कुछ ठीक नहीं हैं। AccuWeather के मुताबिक शनिवार को फाइनल मैच वाले दिन 70-78 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान है। पूरे दिन बरसात का अनुमान है। इसके अलावा मैदान में पूरी तरह से बादल छाए रह सकते हैं। इसका मतलब यह है कि धूप निकलने की संभावना कम ही है। अगर ऐसा हुआ तो फिर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है और दक्षिण अफ्रीका के पास काफी खतरनाक पेसर मौजूद हैं।

फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है और अगर 29 जून को मैच नहीं हो पाता है तो फिर 30 जून को मुकाबला कराया जाएगा। हालांकि उस दिन भी मौसम के हालात ज्यादा सही नहीं रहने वाले हैं और रविवार 30 जून को भी 50 से 60 प्रतिशत तक बारिश का अंदेशा जताया जा रहा है। इसी वजह से इंडिया और साउथ अफ्रीका के मैच में बारिश होने की संभावना पूरी है।

दोनों ही टीमों ने काफी बेहतरीन खेल दिखाते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है। इसी वजह से फैंस चाहते हैं कि बारिश ना आए और पूरा मैच हो।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now