भारत ने विशाखापट्ट्नम में खेले गए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। जीत के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को 40 अंक मिले और अब उनके तीन मैचों में 160 अंक हो गए हैं।टेस्ट के पांचवें दिन जीत के लिए 395 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 191 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारतीय टीम को एकतरफा जीत मिली। दूसरी पारी में भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। रोहित शर्मा (176 एवं 127) को दोनों पारियों में शतक लगाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।भारत की जीत के साथ ही ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है। आइए जानते हैं इस मैच के बाद किसने क्या कहा:Many pluses for India. The key players had a good test and I don't see the need to make a change for Pune. South Africa have much to contemplate, especially with respect to the composition of their bowling.— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 6, 2019(भारत के लिए काफी सकारात्मक चीजें। अहम खिलाड़ियों के लिए यह टेस्ट काफी शानदार रहा और पुणे में बदलाव की जरूरत नहीं है। दक्षिण अफ्रीका को काफी सुधार करना है और खास तौर से उन्हें अपनी गेंदबाजी सुधारनी होगी।)यह भी पढ़ें: IND vs SA, पहला टेस्ट: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हराया, मोहम्मद शमी की बेहतरीन गेंदबाजीA five-for on the fifth day of the Test match in India. Sensational Shami.... #IndvSA— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 6, 2019(भारत में टेस्ट मैच के पांचवें दिन पांच विकेट हासिल करना शानदार। गजब है शमी। )Not just spin, India can win with pace too at home. 👍👏👏👏#INDvRSA— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) October 6, 2019(केवल स्पिन ही नहीं बल्कि तेज गेंदबाजी के साथ भी भारत अपने घर में मैच जीत सकता है।)Shami takes the final wicket – his fifth of the innings – and closes out a big win for India. That's 40 more ICC World Test Championship points in their kitty!#INDvSA SCORECARD 👇https://t.co/dCGJ4Pcug5 pic.twitter.com/HlTk4dU3Kz— ICC (@ICC) October 6, 2019Superb bowling by @MdShami11. Where spinners were expected to dominate on the last day, he’s bagged 5 wickets. Some other sterling Indian performances too, Agarwal scoring double ton, spin twins Ashwin and Jadeja brilliant in tandem. But MoM surely @ImRo45 for his 2 tons— Cricketwallah (@cricketwallah) October 6, 2019(मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी। जहां पांचवें दिन स्पिनर्स के दबदबे की उम्मीद थी वहीं शमी ने पांच विकेट झटके। अग्रवाल ने दोहरा शतक लगाया, अश्विन और जडेजा की स्पिन जोड़ी कमाल की रही, लेकिन रोहित शर्मा निश्चित तौर पर मैन ऑफ द मैच थे।)Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।