कोरोना वायरस के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता वनडे मैच रद्द कर दिया गया है। पीटीआई के हवाले से बताया गया है कि इस सीरीज के दोनों बचे हुए मैच रद्द किये गए हैं। सीरीज में धर्मशाला वनडे पहले ही बारिश की वजह से रद्द हो गया था। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पिछले दो दिनों से कई मैच रद्द हुए हैं।
पिछले कुछ महीनों से कोरोना का खतरा ज्यादा बढ़ने के कारण खेल आयोजनों को रद्द करने के एक सिलसिला चल रहा है। आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज रद्द हुई है। पाकिस्तान सुपर लीग में मैचों की संख्या कम की गई है।
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते आईपीएल को 15 अप्रैल तक किया गया सस्पेंड
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बचे हुए दो वनडे मैच बंद स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेलने की बात थी लेकिन अब इन्हें पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली में होने वाले सभी खेलों के आयोजन पर रोक लगाई है। आईपीएल भी इनमें से एक है। इसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक टालने का निर्णय लिया।
भारत सरकार ने बाहर से आने वाले नागरिकों के वीजा रद्द किये हैं। विदेशी खिलाड़ी भी इस वजह से आने में असमर्थ होंगे। भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी है। क्रिकेट मैचों में भीड़ होती है और संक्रमण फैलने का खतरा देखते हुए सभी आयोजन निरस्त हो रहे हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज भी रद्द कर दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी केन रिचर्डसन का भी कोरोना टेस्ट किया गया है। इसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे एक माहमारी घोषित की है।