IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देखें

Ankit
भारत vs दक्षिण अफ्रीका
भारत vs दक्षिण अफ्रीका

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में 15 सितंबर को खेला जायेगा। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम सीरीज की शुरुआत जीत से करनी चाहेगी। भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है, जिससे निश्चित ही टीम को मजबूती मिलेगी। वहीं जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में नवदीप सैनी और खलील अहमद के पास गेंदबाजी में अपना हुनर दिखाने का अच्छा मौका होगा।

दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की कमान इस बार क्विंटन डी कॉक संभालते हुए नजर आएंगे। खास बात यह है कि इस बार फाफ डू प्लेसी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। प्रोटियाज टीम के लिए भारतीय चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा। कगिसो रबाडा के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं।

# भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच कब खेला जाएगा?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच रविवार, 15 सितंबर 2019 को खेला जाएगा।

# भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला कहां खेला जाएगा?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: क्विंटन डी कॉक की कप्तान के तौर पर पहली सीरीज, फाफ डू प्लेसी जैसे दिग्गज के लिए एक बड़ा झटका

# भारतीय समयानुसार मुकाबला कब शुरू होगा?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।

# भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर देख सकते हैं?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज के पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

# भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी20 मुकाबले की ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग हॉटस्टार एप्प पर देख सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now