भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। अब वो आखिरी मैच जीतकर प्रोटियाज टीम को क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
भारतीय टीम की अगर बात करें तो टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही अच्छे फॉर्म में हैं। गेंदबाजी में अभी तक रविचंद्रन अश्विन 2 मैचों में सबसे ज्यादा 14 विकेट चटका चुके हैं, वहीं रविंद्र जडेजा 10 विकेट लेकर दूसरे पायदान पर हैं। बल्लेबाजी की अगर बात करें तो मयंक अग्रवाल 2 मैचों में 330 रन के साथ सीरीज के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। भारतीय टीम को एक बार फिर से इन खिलाड़ियों से काफी उम्मीद होगी। भारतीय टीम में बदलाव की गुंजाइश काफी कम है।
ये भी पढ़ें: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें
वहीं दक्षिण अफ्रीका की अगर बात करें तो उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही पूरी तरह से फ्लॉप रही है। केशव महाराज और एडेन मार्करम के बाहर होने से टीम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अगर प्रोटियाज टीम को ये टेस्ट मैच जीतना है तो खासकर उनके गेंदबाजों को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। इसके अलावा फाफ डू प्लेसी और क्विंटन डी कॉक जैसे खिलाड़ियों को बल्लेबाजी में जिम्मेदारी लेनी होगी। दो खिलाड़ियों के बाहर होने से दक्षिण अफ्रीका की टीम में बदलाव जरुर होगा।
तीसरे मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित एकादश इस प्रकार से है:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।
दक्षिण अफ्रीका: जुबैर हमजा, डीन एल्गर, डी ब्रुइन, टेम्बा बवुमा, फाफ डू प्लेसी (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सेनुरन मुथुसामी, वर्नन फिलैंडर, डेन पीट, लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।