भारत vs दक्षिण अफ्रीका: रोहित शर्मा को बतौर ओपनर टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है, राहुल हो सकते हैं बाहर

KR Beda
रोहित शर्मा और लोकेश राहुल
रोहित शर्मा और लोकेश राहुल

भारतीय टीम के चयनकर्ताओं के लिए ओपनर लोकेश राहुल की ख़राब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को मौका दिया जा सकता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय टीम का ऐलान होना है।

Ad

भारतीय ओपनर की खराब फॉर्म को देखते हुए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और एमएसके प्रसाद भी रोहित से टेस्ट में ओपन करवाने की पैरवी कर चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ लोकेश राहुल ने 2 मैचों की 4 पारियों में 44, 38, 13 और 6 रन ही बनाए। लोकेश राहुल पिछले साल ओवल में 149 रनों की पारी खेलने के बाद 7 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन एक में भी 50+ स्कोर नहीं कर पाए।

वाइट बॉल क्रिकेट के उपकप्तान रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टीम में शामिल किया गया, लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। वेस्टइंडीज दौरे शानदार प्रदर्शन कर नंबर 5 और 6 पर हनुमा विहारी और अजिंक्य रहाणे द्वारा जगह पक्की करने के बाद अब रोहित को ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में अपना अंतिम टेस्ट खेला, जिसकी पहली पारी में उन्होंने नाबाद 63 रन बनाए।

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली के पास इन हालत में एक ही विकल्प रह गया है, ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि वीरेंदर सहवाग के बाद अब टीम इंडिया को एक बार फिर ओपनर के तौर पर रोहित जैसा विस्फोटक बल्लेबाज मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री की सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी का खुलासा

अगर चयन समिति लोकेश राहुल को टीम से बाहर रखती है, तो बंगाल के ओपनर अभिमन्यु इस्वरन को रिज़र्व ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। अन्य दावेदार में गुजरात के प्रियांक पांचाल और पंजाब के शुभमन गिल भी शामिल है।

इस टीम प्रबंधन के पसंदीदा माने जाने वाले लोकेश राहुल ने पिछले 30 टेस्ट में मात्र 664 रन बनाए, जिसमें उनका एकमात्र उल्लेखनीय स्कोर पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ बनाए गये 149 रन है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications