भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मोहाली में खेले गए दूसरे टी20 में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाये, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 19वें ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। विराट कोहली (72*) को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टेम्बा बवुमा, ब्योर्न फॉर्टुइन और एनरिक नॉर्टजे ने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया, वहीं भारत की तरफ से केएल राहुल, मनीष पांडे, राहुल चाहर और खलील अहमद को अंतिम एकादश में जगह नहीं दी गई।
पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही और रीज़ा हेंड्रिक्स सिर्फ 6 रन बनाकर चौथे ओवर में ही 31 के स्कोर पर आउट हो गए। पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाये। कप्तान क्विंटन डी कॉक ने टेम्बा बवुमा के साथ मिलकर टीम को 10 ओवर में 78/1 के स्कोर तक पहुंचाया।
क्विंटन डी कॉक ने 11वें ओवर में 35 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया, लेकिन 12वें ओवर में नवदीप सैनी ने उन्हें चलता किया। डी कॉक ने 37 गेंदों में 52 रन बनाये। अगले ही ओवर में रविंद्र जडेजा ने रसी वैन डर डुसेन (1) को भी आउट कर दिया और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 90/3 हो गया। टेम्बा बवुमा ने 43 गेंदों में 49 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया, लेकिन 18वें ओवर में वह 126 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद 19वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने डेविड मिलर (18) को भी आउट कर दिया। अंत में ड्वेन प्रिटोरियस (10*) और एंडीले फेलुकवायो (8*) ने टीम को 150 के करीब पहुंचाया। आखिरी 5 ओवर में 39 रन बने। भारत की तरफ से दीपक चाहर ने दो और नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा एवं हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।
150 के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत भी ख़ास नहीं रही और रोहित शर्मा सिर्फ 12 रन बनाकर चौथे ओवर में 33 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन (37) ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर 47/1 था। 12वें ओवर में धवन को तबरेज़ शम्सी ने आउट किया और डेविड मिलर ने एक बेहतरीन कैच लिया।
13वें ओवर में भारतीय टीम ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 14वें ओवर में ऋषभ पंत सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर (16) के साथ मिलकर टीम को 19वें ओवर में 6 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी निभाई। विराट कोहली ने 22वां अर्धशतक लगाया और 52 गेंदों में 72 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एंडीले फेलुकवायो, तबरेज़ शम्सी और ब्योर्न फॉर्टुइन ने एक-एक विकेट लिया।
गौरतलब है कि सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था और आखिरी मैच 22 सितम्बर को बैंगलोर में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
दक्षिण अफ्रीका: 149/5 (क्विंटन डी कॉक 52, टेम्बा बवुमा 49, दीपक चाहर 2/22)
भारत: 151/3 (विराट कोहली 72*, शिखर धवन 40)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं