IND vs SA: विराट कोहली ने तोड़ा रोहित शर्मा का विश्व रिकॉर्ड, दूसरे टी20 में बने सभी प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र 

विराट कोहली ने टी20 के दो विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किये (फोटो: BCCI)
विराट कोहली ने टी20 के दो विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किये (फोटो: BCCI)

भारत ने मोहाली में खेले गए दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए क्विंटन डी कॉक के अर्धशतक और टेम्बा बवुमा के 49 रनों की मदद से 149/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के 72 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत 19 ओवर में ही सिर्फ तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

आइये नज़र डालते हैं दूसरे मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर:

# विराट कोहली (2441 रन) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रनों के मामले में रोहित शर्मा (2434 रन) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

# विराट कोहली ने 22वां अर्धशतक लगाया और 50 से ऊपर के सबसे ज्यादा स्कोर के मामले में भी रोहित शर्मा (21 - 17 अर्धशतक एवं 4 शतक) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

# विराट कोहली ने 11वीं बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में मैन ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड जीता। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (12) के नाम दर्ज़ है।

# विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 32वीं बार 30 का स्कोर पार किया। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड मार्टिन गप्टिल (33) के नाम दर्ज़ है।

# भारतीय टीम ने पहली बार भारत में दक्षिण अफ्रीका को टी20 अंतरराष्ट्रीय में हराया। दोनों टीमों के बीच अब 14 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम 9-5 से आगे।

# भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला ऐसा टी20 अंतरराष्ट्रीय, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेले।

# दक्षिण अफ्रीका के लिए टेम्बा बवुमा, ब्योर्न फॉर्टुइन और एनरिक नॉर्टजे ने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। अब दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टी20 खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या 85 हो गई है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़