भारत ने पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 137 से करारी शिकस्त दी। भारत ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने सभी विभागों में दक्षिण अफ्रीकी टीम को चित किया। बल्लेबाजी में कप्तान विराट कोहली ने नाबाद दोहरा शतक जड़ा, तो मयंक अग्रवाल ने भी शतकीय पारी खेली। गेंदबाजी में टीम के स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया।यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिकाभारतीय टीम की जबरदस्त जीत के बाद ट्विटर पर भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए जानते हैं पुणे टेस्ट के बाद किसने क्या कहा:Congratulations Team India on a world record 11th consecutive Test series win. Great all round performance and 200 points now in the World Test Championship, great beginning. #INDvSA pic.twitter.com/FUmlzKn9il— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 13, 2019(भारत को लगातार 11वीं टेस्ट सीरीज जीत के लिए बधाई। बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन और साथ ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 200 पॉइंट, शानदार शुरुआत)Well done team india @BCCI for winning the 2nd test and series against @OfficialCSA— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 13, 2019(टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट औऱ सीरीज जीतने के लिए बधाई।)So, in the end too easy and a 11th consecutive test series victory at home for India.Fantastic effort from the bowlers after Kohli showed his class. Congratulations Team India #INDvSA pic.twitter.com/dUdZsOHWNT— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) October 13, 2019(भारत की घर में लगातार 11वीं टेस्ट सीरीज जीत। गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन और कोहली ने भी अपनी क्लास दिखाई। भारतीय टीम को बधाई।)Congratulations Team India on one more comprehensive win. Total team effort. Bowlers were brilliant throughout the match. Catching was good and @Wriddhipops was sensational. Keep it up. #INDvSA— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 13, 2019(भारतीय टीम को एक और जीत के लिए बधाई। गेंदबाजों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और कैचिंग भी बेहतरीन थी। साहा ने भी शानदार कीपिंग की।)@y_umesh took 10 wickets in the previous match he had played in India. In this Test he took 6. That his place in the next Test is perhaps still uncertain shows the intense competition for places among India’s pace bowlers— Cricketwallah (@cricketwallah) October 13, 2019(उमेश यादव ने अपने पिछले मैच में 10 विकेट लिए और इस मैच में भी उन्होंने 6 विकेट लिए। इसके बावजूद अगले टेस्ट में उनकी जगह पक्की नहीं है, यह दिखाता है कि भारतीय तेज गेंदबाजों में कितना कॉम्पिटीशन है)Yet another crushing win for India. @imVkohli led with the double ton not to forget @mayankcricket and then the superb bowling unit doing the job again. And look at the seamers! That’s what is diff about this India. Rabada and co were no match for Shami and Umesh.— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) October 13, 2019India's biggest win over South Africa. Been better at all aspects. And the series has been won, not on minefields, but on perfectly good tracks. This one in Pune was excellent.— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 13, 2019(भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी जीत। इस सीरीज को भारत ने अच्छी विकेट पर जीता और पुणे की विकेट भी शानदार थी।)Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।