India vs South Africa Final Live Telecast Details : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक काफी शानदार खेल दिखाया है और एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितने लय में ये टीमें हैं। इसी वजह से फाइनल में एक जबरदस्त मैच की उम्मीद की जा सकती है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल मैच में बारिश का भी अनुमान जताया जा रहा है। मुकाबले के दौरान बारिश का खलल देखने को मिल सकता है। हालांकि अगर बारिश हुई तब भी कोई चिंता की बात नहीं है, क्योंकि आईसीसी ने पहले से ही इस बड़े मैच के लिए रिजर्व-डे रखा हुआ है।
अब हम आपको बताते हैं कि भारत और दक्षिण अफ्रीका का टी20 वर्ल्ड कप फाइनल आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल कब होगा?
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत के समयानुसार शानिवार 29 जून को खेला जाएगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल कहां होगा?
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल कितने बजे से शुरु होगा?
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत के समयानुसार रात 8 बजे से शुरु होगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच आप भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 3 पर मैचों का प्रसारण होगा। इसके अलावा अगर आप मोबाइल पर मैचों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो फिर हॉटस्टार पर फ्री में सभी मुकाबले देख सकते हैं।
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंची है और इसी वजह से वो इतिहास रचना चाहेंगे और दूसरी तरफ भारतीय टीम के पास भी 11 साल बाद आईसीसी टाइटल जीतने का मौका है।