भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी और भारतीय टीम अंक तालिका में अपना पहला स्थान बरकरार रखना चाहेगी। घरेलू परिस्थितियों के कारण भी भारतीय टीम का पलड़ा इस सीरीज में भारी रहेगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक 36 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें 11 टेस्ट में भारत को और 15 टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है, वहीं 10 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। इन 36 मैचों में 20 मैच दक्षिण अफ्रीका में खेले गए हैं, जिसमें मेजबानों ने 10 मैचों में जीत हासिल की है और भारत को सिर्फ 3 मैच में जीत मिली है एवं 7 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत में 16 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 8 और दक्षिण अफ्रीका को 5 मैचों में जीत मिली है। 3 मैच ड्रॉ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 अंतरराष्ट्रीय के सभी प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 13-17 नवम्बर 1992 तक डरबन में खेला गया था और वो मुकाबला ड्रॉ रहा था। दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट 2018 में 24 से 27 जनवरी तक जोहान्सबर्ग में खेला गया था, जिसमें भारत को 63 रनों से जीत मिली थी, हालाँकि तीन मैचों की सीरीज पर दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से कब्ज़ा किया था।
अब आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए टेस्ट मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:
# पारी में सबसे बड़ा स्कोर
भारत - 643/6 (कोलकाता, 2010)
दक्षिण अफ्रीका - 620/4 (सेंचूरियन, 2010)
# पारी में सबसे कम स्कोर
भारत - 66 (डरबन, 1996)
दक्षिण अफ्रीका - 79 (नागपुर, 2015)
# सबसे बड़ी जीत
भारत - पारी एवं 57 रन (कोलकाता, 2010), 337 रन (दिल्ली, 2015), 8 विकेट (कोलकाता, 2004 एवं कानपुर, 2008)
दक्षिण अफ्रीका - पारी एवं 90 रन (अहमदाबाद, 2008), 329 रन (कोलकाता, 1996), 10 विकेट (डरबन, 2013)
# सबसे छोटी जीत
भारत - 63 रन (जोहान्सबर्ग, 2018), 8 विकेट (कोलकाता, 2004 एवं कानपुर, 2008)
दक्षिण अफ्रीका - 72 रन (केपटाउन, 2018), 4 विकेट (मुंबई, 2000)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
बल्लेबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर (1741 रन, 25 मैच)
जैक्स कैलिस (1734 रन, 18 मैच)
# पारी में सर्वाधिक स्कोर
वीरेंदर सहवाग- 319 (चेन्नई, 2008)
हाशिम अमला - 253* (नागपुर, 2010)
# सबसे ज्यादा शतक
सचिन तेंदुलकर - 7 शतक
जैक्स कैलिस - 7 शतक
# सबसे ज्यादा अर्धशतक
ग्रीम स्मिथ - 8
सौरव गांगुली - 7
# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज
ज़हीर खान एवं इशांत शर्मा - 5
मखाया एंटिनी, हाशिम अमला एवं फाफ डू प्लेसी - 4
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन
मोहम्मद अजहरुद्दीन - 388 रन, 3 मैच (1996-97)
जैक्स कैलिस- 498 रन, 3 मैच (2010-11)
गेंदबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा विकेट
अनिल कुंबले - 84 विकेट, 21 मैच
डेल स्टेन - 65 विकेट, 14 मैच
# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
रविचंद्रन अश्विन - 7/66 (नागपुर, 2015)
लांस क्लूजनर - 8/64 (कोलकाता, 1996)
# टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
रविचंद्रन अश्विन - 12/98 (नागपुर, 2015)
एलन डोनाल्ड - 12/139 (पोर्ट एलिज़ाबेथ 1992)
# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट
रविचंद्रन अश्विन, जवागल श्रीनाथ एवं हरभजन सिंह - 4
डेल स्टेन - 5
# एक मैच में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट
रविचंद्रन अश्विन एवं वेंकटेश प्रसाद - 1
एलन डोनाल्ड, डेल स्टेन एवं शॉन पोलक - 1
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
रविचन्द्रन अश्विन - 31 विकेट, 4 मैच (2015)
डेल स्टेन - 21 विकेट, 3 मैच (2010-11)
अन्य रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा मैच
सचिन तेंदुलकर - 25
हाशिम अमला - 21
# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच
सचिन तेंदुलकर एवं महेंद्र सिंह धोनी - 8
ग्रीम स्मिथ - 15
# सबसे बड़ी साझेदारी
वीरेंदर सहवाग - राहुल द्रविड़ (268 रन, दूसरा विकेट, चेन्नई, 2008)
हाशिम अमला - जैक्स कैलिस (340 रन, तीसरा विकेट, नागपुर, 2010)
# सबसे ज्यादा कैच
राहुल द्रविड़ - 21 कैच, 21 मैच
एबी डीविलियर्स - 25 कैच, 20 मैच
# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार
महेंद्र सिंह धोनी - 28 शिकार, 12 मैच (27 कैच, 1 स्टंप)
मार्क बाउचर - 60 शिकार, 14 मैच (58 कैच, 2 स्टंप)