Sri Lanka vs India, ODI series Records: श्रीलंका और भारत (SL vs IND) के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में स्पिन गेंदबाजों ने इतिहास रच दिया। कोलंबो में खेली इस सीरीज में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा। यही वजह रही कि स्पिनर्स ने सीरीज में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जो वनडे क्रिकेट के 53 सालों के इतिहास में इससे पहले नहीं बना था।
वनडे सीरीज में स्पिनर्स ने हासिल किए 43 विकेट
तीन मैचों की इस सीरीज को श्रीलंका ने 2-0 से अपने नाम किया। मेजबान टीम ये सीरीज अपने स्पिन गेंदबाजों के दम पर जीत पाई। बता दें कि श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाजों के खाते में 27 विकेट आए थे। वहीं, 16 विकेट सीरीज में भारतीय स्पिनर्स ने भी लिए। इस तरह दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाजों ने कुल 43 विकेट झटके, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है।
53 साल के वनडे क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी भी वनडे सीरीज (कम से कम तीन वनडे) में स्पिन गेंदबाजों ने इतने विकेट अपने नाम किए हैं। 13 साल पहले 2011 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली गई वनडे सीरीज में स्पिन गेंदबाजों ने 36 हासिल किए थे। गौरतलब हो कि सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में श्रीलंकाई स्पिनर जेफरी वेंडरसे रहे। उन्होंने दो मैचों में 8 विकेट चटकाए।
27 साल बाद श्रीलंका ने भारत के खिलाफ जीती वनडे सीरीज
दोनों टीमों के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 248/7 का स्कोर खड़ा किया था। टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों की ओर से बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला। श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया था।
ऐसा लग रहा था कि भारतीय बल्लेबाज को श्रीलंका की स्पिन गेंदबाजी समझ नहीं आ रही थी। आलम ये रहा कि पूरी टीम 27वें ओवर में ही 138 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका ने मुकाबले को 110 रन से जीता और 27 साल के लम्बे इंतजार के बाद टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने में सफलता हासिल की। इससे पहले श्रीलंकाई टीम ने भारत के विरुद्ध वनडे सीरीज 1997 में जीती थी।