टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज जीत के बाद श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, स्पिन गेंदबाज पर लगे फिक्सिंग के आरोप; ICC लेगी कड़ा एक्शन!

श्रीलंका के प्रवीण जयविक्रमा पर आईसीसी अब कार्रवाई करेगी (Photo Credit: Getty Images)
श्रीलंका के प्रवीण जयविक्रमा पर आईसीसी अब कार्रवाई करेगी (Photo Credit: Getty Images)

Praveen Jayawickrama charged under ICC Anti-Corruption Code: श्रीलंका की भारत के खिलाफ ऐतिहासिक वनडे सीरीज जीत के अभी 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए और इस बीच एक बुरी खबर सामने निकलकर आ रही है। 25 वर्षीय युवा श्रीलंकाई स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा पर आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन के तीन आरोप लगाए गए हैं, जो फिक्सिंग से सम्बंधित हैं। बताया जा रहा कि जयविक्रमा ने आईसीसी को इस बात की तत्काल जानाकरी नहीं दी कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैचों और 2021 में हुए लंका प्रीमियर सीजन में फिक्सिंग करने के लिए संपर्क किया गया था।

प्रवीण जयविक्रमा ने किया भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का उल्लंघन

आईसीसी के मुताबिक, बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा 15 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं लेकिन उन्होंने दो घटनाओं की रिपोर्ट नहीं की। एक में अंतरराष्ट्रीय मैचों को फिक्स करने का मामला था, जबकि दूसरा 2021 लंका प्रीमियर लीग से संबंधित था। जयविक्रमा पर जांच में बाधा डालने का भी आरोप लगा है, क्योंकि उन्होंने कुछ मैसेज डिलीट कर दिए थे।

प्रवीण जयविक्रमा पर लगा इन अपराधों का आरोप

आईसीसी रिलीज के मुताबिक, प्रवीण जयविक्रमा पर भ्रष्टाचार रोधी इकाई को फिक्सिंग के बारे में अप्रोच किये जाने के बारे में देरी से सूचना देना, लंका प्रीमियर लीग में किसी और खिलाड़ी को फिक्सिंग के लिए अप्रोच किए जाने के बारे में जानकारी देने में देरी करना और उन मैसेज को हटाकर जांच में बाधा डालने का आरोप भी लगा है, जिनमें भ्रष्ट आचरण में संलग्न होने के दृष्टिकोण और प्रस्ताव के बारे में जानकारी थी। श्रीलंका क्रिकेट ने भी आईसीसी को इस मामले में कार्रवाई करने की पूरी छूट दे दी है।

ये आरोप क्रमशः अनुच्छेद 2.4.4, अनुच्छेद 2.4.4 और अनुच्छेद से 2.4.7 के तहत हैं। जयविक्रमा के पास आरोपों का जवाब देने के लिए 6 अगस्त 2024 से 14 दिन का समय है।

प्रवीण जयविक्रमा के करियर पर एक नजर

श्रीलंका के लिए प्रवीण जयविक्रमा ने अपने करियर की शुरुआत 2021 में की थी और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीनों ही फॉर्मेट में खेल चुके हैं। उनके नाम तीनों ही फॉर्मेट में 5-5 मुकाबले दर्ज हैं। प्रवीण ने टेस्ट में 25, वनडे में 5 और टी20 इंटरनेशनल में 2 विकेट लिए हैं। हालांकि, उन्हें पिछले दो साल से श्रीलंका की तरफ से एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications