गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच बारिश के बाद रद्द होने के बाद जहीर खान की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने पिच को ढकने और सूखाने के लिए व्यवस्थाओं को आड़े हाथों लिया और कहा कि बारिश बंद होने के बाद मैच रद्द नहीं होना चाहिए था। कवर से ढकने के बाद पानी का विकेट में जाना उन्हें हैरान करने वाली बात लगी।
जहीर ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा कि आज के समय में कवर के बाद भी पानी का पिच के अंदर पहुंचना हैरान करता है। पानी पिच के अन्दर जाए इससे मैच में स्थिति काफी बदलती है। उन्होंने इसे लेकर निराशा भी जताई। आगे उन्होंने कहा कि हालांकि हमें नहीं पता कि वास्तविक कहानी क्या है। यह भी हो सकता है कि पिच को कवर से नहीं ढका गया और यह भी सुनने में आया है कि पिच का कुछ हिस्सा कवर किये बिना रह गया।
यह भी पढ़ें:यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने लगाए छह गेंद पर लगातार 6 छक्के
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने मैच से पहले मैदान तैयार करने के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे पिच में पानी चला जाना स्कूल क्रिकेट में होने जैसा है। उन्होंने यह भी कहा कि शायद कवर्स में कुछ छेद होंगे।
गौरतलब है कि टॉस के बाद बारिश शरू हुई थी। बारिश रुकने के बावजूद मैच नहीं हो पाया। निरीक्षण में देखा गया कि पिच गीली है और मुकाबला खेलने के लायक नहीं है।