INDIA vs USA New York Weather Update : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपना अगला मैच मेजबान यूएसए के खिलाफ खेलेगी। ये मैच बुधवार को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। मुकाबला उसी मैदान में होगा, जहां पर इंडिया-पाकिस्तान का मैच हुआ था और इसी वजह से मौसम को लेकर काफी आशंका जताई जा रही है। भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान बारिश ने खलल डाला था और इसी वजह से फैंस ये जानने को उत्सुक हैं कि क्या इंडिया और यूएसए के मैच के दौरान भी बारिश हो सकती है।
भारत और अमेरिका दोनों ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी शानदार खेल दिखाया है। दोनों ही टीमें पाकिस्तान को धूल चटा चुकी हैं। इसी वजह से भारतीय टीम पहले पायदान पर है और यूएसए की टीम दूसरे नंबर पर है। इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वो सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। इसी वजह से ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम है।
न्यूयॉर्क के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट
अगर न्यूयॉर्क के मौसम की बात करें तो 12 जून को 25 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान है। हालांकि न्यूयॉर्क के मौसम के बारे में कुछ कहा भी नहीं जा सकता है, क्योंकि मौसम यहां पर तेजी से बदलता है। इंडिया-पाकिस्तान मैच के दौरान भी 30-40 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान जताया गया था लेकिन इसके बावजूद बारिश ने मैच में खलल डाला था।
ये मुकाबला भले ही भारत और यूएसए के बीच खेला जाएगा लेकिन पाकिस्तान की निगाहें भी इस मैच पर होंगी। वो चाहेंगे कि भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करे, ताकि उनके लिए सुपर-8 का दरवाजा खुल सके। अगर यूएसए ने इस मुकाबले में भारत को हरा दिया तो फिर पाकिस्तान का टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय हो जाएगा। वहीं बारिश से मैच रद्द होने पर भी पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फिर सकता है। क्योंकि अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो फिर दोनों टीमों को एक-एक प्वॉइंट मिलेंगे और ये 5 प्वॉइंट तक पहुंच जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने पर भी सिर्फ 4 ही प्वॉइंट तक जा पाएगा और टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे।