Indian Team की सुपर-8 में जगह अभी भी नहीं हुई है कंफर्म, दो टीमें बिगाड़ ना दें खेल, जानिए पूरा समीकरण

टीम इंडिया के सुपर-8 क्वालीफिकेशन का समीकरण
टीम इंडिया के सुपर-8 क्वालीफिकेशन का समीकरण

Indian Team Super-8 Qualification Scenario : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया ने अभी तक अपने दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है। भारत की टीम ने आयरलैंड और पाकिस्तान को शिकस्त दी है। अब टीम के दो मैच बचे हैं और एक मुकाबला और जीतते ही मेन इन ब्लू सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। हालांकि अभी तक ऑफिशियल तौर पर भारतीय टीम सुपर-8 में नहीं पहुंची है।

ग्रुप ए के अगर प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो टीम इंडिया दो मैचों में दो जीत के साथ पहले पायदान पर है। टीम के कुल 4 अंक हैं और नेट रन रेट भी अच्छा है। भारत को यूएसए से कड़ी टक्कर मिल रही है। मेजबान टीम ने भी अभी तक कुल मिलाकर 2 मैच जीते हैं और वो प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर हैं। उनका नेट रन रेट भारत से थोड़ा नीचे है।

भारतीय टीम को बड़े उलटफेर से बचना होगा

भारतीय टीम वैसे तो सुपर-8 में आसानी से जाती हुई दिख रही है लेकिन अभी उन्हें कम से कम एक मुकाबला जीतना होगा। टीम इंडिया का अगला मैच यूएसए से है। यूएस की टीम पाकिस्तान को हराकर आ रही है और उनके हौसले बुलंद होंगे। ऐसे में भारत के खिलाफ भी उलटफेर की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। अगर टीम इंडिया किसी तरह यूएस से हार गई तो फिर उन्हें अपने आखिरी लीग मैच में कनाडा को हर-हाल में हराना होगा। अगर किसी कारणवश कनाडा के खिलाफ भी इंडिया हार जाती है तो फिर टीम मुसीबत में आ जाएगी।

भारत की हार के बाद अगर पाकिस्तान ने अपने दोनों बचे हुए मुकाबले काफी बड़े अंतर से जीत लिए और उनका नेट रन रेट बेहतर हो गया तो फिर वो टीम इंडिया से आगे निकल जाएंगे। हालांकि भारतीय टीम के यूएस और कनाडा के खिलाफ हार के आसार काफी कम ही हैं, क्योंकि टीम इंडिया जबरदस्त फॉर्म में है लेकिन जब तक मैच ना हो जाए किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। भारतीय टीम चाहेगी कि अगला ही मैच जीतकर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया जाए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now