T20 World Cup 2024 Super-8 Scenario : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का कारवां अब ऐसे मोड़ पर पहुंच गया है, जहां से टीमों के लिए एक-एक मुकाबला काफी ज्यादा अहम है। किसी-किसी टीम के लिए अब हर एक मैच करो या मरो वाला हो गया है। कुछ टीमें आसानी से अगले दौर में जाती हुई दिख रही हैं तो कुछ टीमें ऐसी हैं, जिनके ऊपर तलवार लटक रही है। हम आपको बताते हैं कि किन-किन टीमों का रास्ता आसान है और कौन सी टीमें ऐसी हैं जो टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर हैं।
पाकिस्तान के ऊपर लटक रही है तलवार
पाकिस्तान टीम के ऊपर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान को सुपर-8 में जाने के लिए अपने दोनों ही मैच हर-हाल में जीतने ही होंगे। इसके बाद उन्हें ये भी दुआ करनी होगी कि यूएसए की टीम अपने अगले दोनों ही मैच हार जाए। यूएसए को अभी भारत और आयरलैंड से खेलना है और इनमें से अगर किसी एक टीम को उन्होंने हरा दिया तो फिर 6 अंक के साथ वो सुपर-8 में पहुंच जाएंगे और पाकिस्तान बाहर हो जाएगी।
श्रीलंका के ऊपर भी मंडराया बाहर होने का खतरा
श्रीलंका ने अभी तक दो मैच खेले हैं और उन दोनों ही मैचों में उन्हें हार मिली है। अगर वो अपने बचे हुए दो मैच जीत भी गए तब भी 4 ही प्वॉइंट तक पहुंच पाएंगे। ऐसे में उन्हें दुआ करनी होगी कि बांग्लादेश और नीदरलैंड अपने बचे हुए मुकाबले हार जाएं और तभी श्रीलंका का रास्ता थोड़ा आसान हो सकता है।
वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड का भी बुरा है हाल
ग्रुप बी में इंग्लैंड की भी हालत खराब है। उन्होंने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है। अगर वो बचे हुए दो मैच जीतते हैं तो उनके 5 ही प्वॉइंट हो पाएंगे। जबकि स्कॉटलैंड के पहले ही 5 प्वॉइंट हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भी दो में से दो मैच जीत लिए हैं। इसी वजह से इंग्लैंड का सफर काफी मुश्किल हो गया है। उन्हें दुआ करनी होगी कि स्कॉटलैंड अपना अगला मैच बुरी तरह हारे।
न्यूजीलैंड प्वॉइंट्स टेबल में है सबसे नीचे
कीवी टीम की शुरुआत टी20 वर्ल्ड कप में अच्छी नहीं रही है। उन्हें अपने पहले ही मैच में अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। अब टीम अगर एक और मुकाबला हार गई तो फिर वो भी टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।