India vs USA Super-8 Qualification : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारत और यूएसए के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। दोनों में से जिस भी टीम को जीत मिलेगी, वो सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। इसी वजह से भारत और अमेरिका दोनों ही चाहेंगे कि आज के मैच में जीत हासिल की जाए। वहीं पाकिस्तान की भी निगाहें इस मुकाबले पर टिकी हुई होंगी। उनके लिए भी इस मैच के रिजल्ट के काफी मायने हैं। हालांकि फैंस के मन यह सवाल है कि अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया तो फिर किसे फायदा और नुकसान होगा।
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान बारिश ने खलल डाला था और इसी वजह से फैंस ये जानने को उत्सुक हैं कि क्या इंडिया और यूएसए के मैच के दौरान भी बारिश हो सकती है। अगर न्यूयॉर्क के मौसम की बात करें तो 12 जून को 25 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान है। हालांकि न्यूयॉर्क के मौसम के बारे में कुछ कहा भी नहीं जा सकता है, क्योंकि मौसम यहां पर तेजी से बदलता है। इंडिया-पाकिस्तान मैच के दौरान भी 30-40 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान जताया गया था लेकिन इसके बावजूद बारिश ने मैच में खलल डाला था।
बारिश पाकिस्तान के अरमानों पर फेर देगी पानी
ऐसे में अगर बारिश होती है और उसकी वजह से मुकाबला पूरी तरह से रद्द हो जाता है तो फिर इंडिया और यूएसए दोनों सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी और पाकिस्तान की टीम बाहर हो जाएगी। अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो फिर भारत और अमेरिका दोनों को एक-एक प्वॉइंट मिलेंगे और ये 5 प्वॉइंट तक पहुंच जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने पर भी सिर्फ 4 ही प्वॉइंट तक जा पाएगा और टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे।
इसी वजह से पाकिस्तान चाहेगी कि आज का मुकाबला पूरा हो और भारतीय टीम यूएसए को बड़े अंतर से हरा दे। अगर भारत ने यूएसए को एकतरफा हरा दिया तो फिर पाकिस्तान के लिए सुपर-8 के दरवाजे खुल जाएंगे। हालांकि अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो फिर पाकिस्तान के अरमानों पर भी पानी फिर जाएगा।