भारत ने मुंबई में खेले गए चौथे एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को रिकॉर्ड 224 रन से हरा दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 377 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा ने 162 और अंबाती रायडू ने 100 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में कैरेबियाई टीम 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज के खिलाफ रनों के मामले में भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। साथ ही भारत की भारत में यह सबसे बड़ी जीत भी है।
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 71 रनों की शुरुआत दी और इस सीरीज में यह इन दोनों की पहली अर्धशतकीय साझेदारी थी, लेकिन 12वें ओवर में धवन 38 और उसके बाद 17वें ओवर में लगातार तीन मैच में तीन शतक लगाने वाले विराट कोहली सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए और भारत का स्कोर 101/2 हो गया था। हालाँकि इसके बाद रोहित शर्मा और अम्बाती रायडू ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 211 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाकर भारतीय टीम को 300 के पार पहुंचा दिया। केदार जाधव ने 7 गेंदों में 16* और रविंद्र जडेजा ने 4 गेंदों में 7* बनाकर भारत को 377 के स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पूरी तरह से ढह गई और पूरी टीम 36.2 ओवर में सिर्फ 153 रन बनाकर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की शुरुआत ही खराब रही और छठे ओवर में स्कोर 20/3 हो गया था और इसके बाद मेहमान टीम संभल नहीं पाई।भारत की तरफ से खलील अहमद और कुलदीप यादव ने तीन-तीन और भुवनेश्वर कुमार एवं रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच 1 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
भारत-वेस्टइंडीज चौथे वनडे के हाइलाइट्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।