#3 अंतिम ओवरों में भारत की गेंदबाजी
वेस्टइंडीज पारी के पहले 46 ओवर तक कुछ मौकों को छोड़ दें तो भारतीय गेंदबाजों की लगातार धुनाई हुई। रविन्द्र जडेजा को छोड़कर बाकि सभी गेंदबाजों ने 6 से ज्यादा की इकॉनमी से रन दिए थे। अंतिम 4 ओवर में विंडीज टीम को जीत के लिए 24 गेंदों में 27 रनों की जरूरत थी। शाई होप अपने शतक पूरा कर चुके थे वहीं जेसन होल्डर भी पिच पर टिके थे।
इसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने अगले 3 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए। उमेश यादव ने 47वें ओवर में 5, चहल ने 48वें ओवर में 2 और मोहम्मद शमी ने 49वें ओवर में 6 रन दिए। अंतिम ओवर में मेहमान टीम को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे। किस्मत ने उनका साथ दिया और लेग बाई में भी उन्हें रन मिले। इसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी की वजह से उन्हें जीत नसीब नहीं हुई।
Cricket की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें