भारत vs वेस्टइंडीज: रोमांचक दूसरे वनडे की पांच महत्वपूर्ण घटनाएं 

Enter caption

#3 शिमरोन हेटमायर और शाई होप की साझेदारी

Enter caption

अच्छी शुरुआत मिलने के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने 78 रनों पर 3 विकेट खो दिए थे। पाचवें क्रम पर बल्लेबाजी करने आए पहले मैच के शतकवीर शिमरोन हेटमायर ने वहीं से बल्लेबाजी शुरू की जहां उन्होंने पिछले मैच में छोड़ी थी। शाई होप के साथ मिलकर वह मैच को भारतीय टीम से दूर ले जाने लगे। एक तरफ शाई होप जहाँ लगातार स्ट्राइक बदल रहे थे वहीं दूसरी ओर हेटमायर लंबे- लंबे छक्के जड़ रहे थे।

दोनों बल्लेबाजों ने सिर्फ 119 गेंदों पर 143 रनों की साझेदारी बनाई। जब हिटमायर बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था विंडीज टीम आसानी से लक्ष्य तक पहुँच जाएगी। दोनों की साझेदारी को युजवेंद्र चहल ने तोड़ा। छक्का लगाकर शतक पूरा करने के चक्कर में हिटमायर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने आउट होने से पहले 64 गेंदों में 94 रन बनाये। उनकी इस पारी में 4 चौके और 7 छक्के शामिल थे।

Cricket की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links