भारत ने वेस्टइंडीज को तिरुवनंतपुरम में खेले गए पांचवें वनडे में 9 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-1 से कब्ज़ा कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के धुआंधार अर्धशतक की बदौलत 15वें ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रविंद्र जडेजा (4/34) को मैन ऑफ़ द मैच और विराट कोहली (5 मैच, 453 रन) को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
आइये नज़र डालते हैं पांचवें वनडे में बने सभी आंकड़ों पर:
# भारत में भारत की लगातार छठी सीरीज जीत। भारत को भारत में आखिरी बार 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने हराया था।
# वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की लगातार आठवीं एकदिवसीय सीरीज जीत। भारत ने इसके अलावा श्रीलंका को भी लगातार आठ बार एकदिवसीय सीरीज में हराया है और वह रिकॉर्ड अभी भी कायम है।
# भारत ने 211 गेंद शेष रहते जीत हासिल की। बचे हुए गेंद के मामले में जीत हासिल करने का भारतीय रिकॉर्ड 231 गेंदों का है, जो केन्या के खिलाफ 2001 में बना था।
# मैच में सिर्फ 46.4 ओवर (वेस्टइंडीज़,31.5 एवं भारत, 14.5) ही फेंके जा सके और यह भारत में भारत द्वारा खेला गया सबसे छोटा मैच है। इससे पिछला रिकॉर्ड 48.1 ओवर का था, जो 2010 में चेन्नई (न्यूजीलैंड 27 एवं भारत 21.1) में बना था।
# विराट कोहली ने पांच मैचों में 453 रन बनाये और यह पांच मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन के मामले में नया भारतीय रिकॉर्ड है। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड फखर ज़मान (515 रन vs ज़िम्बाब्वे,2018) के नाम दर्ज़ है।
# भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज़ का सबसे कम स्कोर - 104। इससे पिछला रिकॉर्ड 121 रनों का था, जो वेस्टइंडीज ने 1997 में पोर्ट ऑफ़ स्पेन में बनाया था।
# रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जोड़ी के तौर पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 4000 रन पूरे किए और ऐसा करने वाली यह विश्व की 12वीं एवं भारत की छठी जोड़ी है। दोनों ने यह रिकॉर्ड सिर्फ 66 पारियों में पूरा किया और राहुल द्रविड़-सौरव गांगुली (80 पारी) का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा।
# रोहित शर्मा (202) ने 213 मैच की 187वीं पारी में 200 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया और इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के मामले में शाहिद अफरीदी (195 पारी) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।
# विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15वीं बार मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब जीता और जैक्स कैलिस की बराबरी की। इस मामले में रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (20) के नाम दर्ज़ है।
# महेंद्र सिंह धोनी ने 2018 में एक भी एकदिवसीय अर्धशतक नहीं लगाया और 2004 के बाद पहली बार यह रिकॉर्ड बना है।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें