हैदराबाद में खेले गए पहले टी20 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 207 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली (50 गेंद 94*) और केएल राहुल (40 गेंद 62) की जबरदस्त पारियों की बदौलत लक्ष्य को 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया।भारत ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पहली बार 207 रनों के लक्ष्य का पीछा किया। वहीं कप्तान विराट कोहली ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की सबसे बड़ी पारी भी खेली। इसके अलावा कप्तान कोहली ने इस मैच में केसरिक विलियम्स को लेकर अनोखा सेलिब्रेशन किया। आइए जानते हैं इस मैच को लेकर ट्विटर पर क्या प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।वीरेंदर सहवाग ने ट्वीट कर कहा कि ये विराट कोहली का दौर है। इसके अलावा उन्होंने के एल राहुल के पारी की भी तारीफ की।Inka time nahi, #ViratKohli ka yeh daur hai. Highest successful run chase for Team India and what a way to do it. Good contributions from KL Rahul and a good cameo from Pant. #IndvsWI pic.twitter.com/k0psdLQq64— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 6, 2019भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने ट्वीट कर विराट कोहली की पारी की तारीफ की।Brilliant match, what a knock! Take a bow skip @imVkohli 👐🏻Superb chase 👌🏻 pic.twitter.com/adTbmCjo0v— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) December 6, 2019पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा कि आज के मैच में कई जबरदस्त हिटिंग देखने को मिली। इन सबके बीच में भी अगर आप सबसे बेहतरीन पारी खेलते हैं तो आप वाकई में खास हैं।Saw some seriously delicious hitting today...and still if you walk away playing the best knock, you’re super special. Super V. Passion. Aggression. #Legend #IndvWI @StarSportsIndia— Aakash Chopra (@cricketaakash) December 6, 2019एक यूजर ने लिखा कि विराट कोहली ने जब से डेब्यू किया है, तब से वो इतिहास लिख रहे हैं।Writing the history since his debut 🙏#INDvsWI pic.twitter.com/FjO03eiAOw— Sunil- the cricketer (@1sInto2s) December 6, 2019एक यूजर ने कुछ इस तरह का रिएक्शन दिया।He is the meaning of GOAT 🐐@imVkohli#INDvsWI pic.twitter.com/jVnBWGww0R— குழந்தை அருண் New (@aruntwitzzz) December 6, 2019एक यूजर ने लिखा कि एक बार फिर विराट कोहली का पुराना अंदाज देखकर अच्छा लगा। स्लेजिंग से लेकर उनके अंदर हर वो आक्रामकता दिखी। Love to see young Kohli back again..flamboyant, sledging, wearing his heart on his sleeves.. he has been too much of gentleman recently due to focus on test cricket#INDvsWESTIND #INDvWI #ViratKohli— Vipin Tiwari (@vipintiwari952) December 6, 2019एक यूजर ने लिखा कि विराट कोहली की स्लेजिंग करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है। जितना आप उनकी स्लेजिंग करोगे, उतनी ही अच्छी वो बल्लेबाजी करेंगे।Sledge VK at your own risk. The more you sledge, the better you get from him.Takes India home every time the team needs. True genius of the game 👏#ViratKohli #INDvWI #KingKohli— Nirmal L (@nirmal13says) December 6, 2019एक यूजर ने विराट कोहली द्वारा केसरिक विलियम्स के सेलिब्रेशन का जिक्र किया।Virat Kohli brings out the "notebook" after hitting Kesrick Williams for a four and a six! What A Moment. #INDvsWI #ViratKohli ⭐ pic.twitter.com/4s1foRFE4n— imjagdish (@mjagdish02) December 6, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।