हैदराबाद में खेले गए पहले टी20 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 207 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली (50 गेंद 94*) और केएल राहुल (40 गेंद 62) की जबरदस्त पारियों की बदौलत लक्ष्य को 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया।
भारत ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पहली बार 207 रनों के लक्ष्य का पीछा किया। वहीं कप्तान विराट कोहली ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की सबसे बड़ी पारी भी खेली। इसके अलावा कप्तान कोहली ने इस मैच में केसरिक विलियम्स को लेकर अनोखा सेलिब्रेशन किया। आइए जानते हैं इस मैच को लेकर ट्विटर पर क्या प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
वीरेंदर सहवाग ने ट्वीट कर कहा कि ये विराट कोहली का दौर है। इसके अलावा उन्होंने के एल राहुल के पारी की भी तारीफ की।
भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने ट्वीट कर विराट कोहली की पारी की तारीफ की।
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा कि आज के मैच में कई जबरदस्त हिटिंग देखने को मिली। इन सबके बीच में भी अगर आप सबसे बेहतरीन पारी खेलते हैं तो आप वाकई में खास हैं।
एक यूजर ने लिखा कि विराट कोहली ने जब से डेब्यू किया है, तब से वो इतिहास लिख रहे हैं।
एक यूजर ने कुछ इस तरह का रिएक्शन दिया।
एक यूजर ने लिखा कि एक बार फिर विराट कोहली का पुराना अंदाज देखकर अच्छा लगा। स्लेजिंग से लेकर उनके अंदर हर वो आक्रामकता दिखी।
एक यूजर ने लिखा कि विराट कोहली की स्लेजिंग करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है। जितना आप उनकी स्लेजिंग करोगे, उतनी ही अच्छी वो बल्लेबाजी करेंगे।
एक यूजर ने विराट कोहली द्वारा केसरिक विलियम्स के सेलिब्रेशन का जिक्र किया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।