भारत ने वेस्टइंडीज़ को कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 109/8 का स्कोर ही बना सकी, जिसके जवाब में भारत ने 18वें ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कुलदीप यादव (3/13) को उनके बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
आइये नज़र डालते हैं पहले टी20 में बने प्रमुख आंकड़ों पर:
# भारत ने वेस्टइंडीज को पांच मैचों के बाद हराया। इससे पहले आखिरी बार भारत ने वेस्टइंडीज को 2014 वर्ल्ड टी20 में हराया था।
# भारत के खिलाफ टी20 अन्तरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज का सबसे कम स्कोर - 109/8। पिछला रिकॉर्ड 129/7 का था, जो 2014 वर्ल्ड टी20 में बना था।
# एशिया में वेस्टइंडीज की लगातार सातवें टी20 मैच में हार। एशिया में वेस्टइंडीज़ की आखिरी जीत 2016 वर्ल्ड टी20 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ थी।
# कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की 10 मैचों में नौवीं जीत। पहले 10 मैचों में उनसे बेहतर रिकॉर्ड विश्व में किसी भी कप्तान का नहीं है।
# भारत की तरफ से खलील अहमद (77वें खिलाड़ी) और क्रुणाल पांड्या (78वें खिलाड़ी) ने अपना डेब्यू किया। वेस्टइंडीज की तरफ से फैबियन एलन (75वें खिलाड़ी),खैरी पिएरे (76वें खिलाड़ी) और ओशेन थॉमस (77वें खिलाड़ी) ने डेब्यू किया।
# भारत में पहली बार भारतीय टीम किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय में बिना महेंद्र सिंह धोनी के खेली। इससे पहले भारत ने भारत में 31 मैच खेले थे और उन सभी मैचों में धोनी मौजूद थे।
# कुलदीप यादव ने 75 टी20 मैचों में 100 विकेट पूरे किये और इस मामले में अमित मिश्रा के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की।
# क्रुणाल पांड्या ने अपने डेब्यू में शानदार प्रदर्शन किया। चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर उन्होंने एक विकेट लिया और उसके बाद सिर्फ 9 गेंदों में 21 रनों की नाबाद और ताबड़तोड़ पारी खेली।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें