भारत ने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 109 रन ही बना पाई, जिसे भारतीय टीम ने 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत की तरफ से क्रुणाल पांड्या और खलील अहमद ने इस मैच से अपना टी20 डेब्यू किया। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से भी 3 खिलाड़ियों ने अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया। तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस, स्पिन गेंदबाज खेरी पियरे और फेबियन एलेन ने अपना टी20 डेब्यू किया।
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। पावरप्ले के अंदर महज 28 रन तक वेस्टइंडीज ने अपने 3 विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज दिनेश रामदीन 2, शाई होप 14 और शिमरोन हिटमायर 10 रन बनाकर आउट हुए। चौथे विकेट के लिए किरोन पोलार्ड (14 रन, 26 गेंद, 1 छक्का) और डैरेन ब्रावो (5 रन, 10 गेंद) ने 19 रनों की एक छोटी सी साझेदारी कर पारी जरुर संभालने की कोशिश की लेकिन पोलार्ड के आउट होने के बाद कैरेबियाई पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई। 18वें ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 87/8 था और 100 रन तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था लेकिन आखिर में फेबियन एलेन (27 रन, 20 गेंद, 4 चौके) और कीमो पॉल (15 रन, 13 गेंद, 2 चौके) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को 109 के स्कोर तक पहुंचा दिया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 13 रन देकर 3, जबकि बाकी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिया।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और 5.4 ओवर में ही 35 रन तक टीम के 3 अहम विकेट गिर चुके थे। कप्तान रोहित शर्मा 6, शिखर धवन 3 और ऋषभ पंत 1 रन बनाकर आउट हो गए। के एल राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन 22 गेंद पर 16 रन बनाकर वो भी आउट हो गए और भारतीय टीम को 45 के स्कोर पर चौथा झटका लग गया। इसके बाद पांचवे विकेट के लिए दिनेश कार्तिक और मनीष पांडे (19 रन, 24 गेंद. 2 चौका) के बीच 38 रनों की एक अच्छी साझेदारी हुई और जब लगा कि ये दोनों आसानी से टीम को लक्ष्य तक पहुंचा देंगे तभी खेयरी पियरे ने मनीष पांडे को 83 के स्कोर पर आउट कर भारतीय टीम को पांचवा झटका दे दिया।
यहां से भारतीय टीम को जीत के लिए 27 रनों की जरुरत थी और वेस्टइंडीज की उम्मीदें जिंदा थी लेकिन दिनेश कार्तिक ने यहां पर अपना अनुभव दिखाया और क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। कार्तिक 34 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे तो क्रुणाल पांड्या ने महज 9 गेंद पर 21 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से आज तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस और कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने जबरदस्त गेंदबाजी की। थॉमस ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए तो ब्रैथवेट ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 नवंबर को लखनऊ के इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। कैरेबियाई टीम वहां वापसी की कोशिश जरूर करेगी
संक्षिप्त स्कोर:
वेस्टइंडीज: 109/8 (फेबियन एलेन 27, कुलदीप यादव 13/3)
भारत: 110/5 (दिनेश कार्तिक 31*, क्रुणाल पांड्या 21*, कार्लोस ब्रैथवेट 11/2)
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें