भारत vs वेस्टइंडीज: पहले वनडे में बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र 

Enter caption

विराट कोहली और रोहित शर्मा के धुआंधार शतकों की भारत ने गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज़ ने शिमरोन हेटमायर के जबरदस्त शतक की बदौलत 322/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारत ने कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के शतक और दोनों के बीच हुई 246 रनों की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत 43वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

आइये नज़र डालते हैं पहले वनडे में बने सभी आंकड़ों पर:

# रोहित शर्मा का 20वां शतक और 150 से ऊपर का छठा स्कोर। रोहित ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर (5) और डेविड वॉर्नर (5) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

# रोहित शर्मा (194 छक्के) ने अपनी शतकीय पारी में आठ छक्के लगाए और वनडे में सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में सौरव गांगुली (189 छक्के) का रिकॉर्ड तोड़ा। भारत की तरफ से वनडे में रोहित से ज्यादा छक्के सिर्फ एमएस धोनी (210) और सचिन तेंदुलकर (195) ने लगाए हैं। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी (351) के नाम है। रोहित ने चौथी बार पारी में आठ छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया।

Enter caption

# भारत में रोहित शर्मा के 87 पारियों में 4000 वनडे रन पूरे और इस मामले में सुनील गावस्कर (86 पारी) के बाद दूसरे सबसे तेज़ बल्लेबाज बने।

# रोहित शर्मा टॉप 9 टीमों के खिलाफ शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बने। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, हर्शल गिब्स, हाशिम अमला, विराट कोहली, रॉस टेलर, एबी डीविलियर्स, मार्टिन गप्टिल और उपुल थरंगा ने यह रिकॉर्ड बनाया था।

# विराट कोहली का 36वां शतक। लक्ष्य का पीछा करते हुए यह उनका 22वां और 300 से ऊपर के लक्ष्य का पीछा करते हुए आठवां शतक है। भारत में कोहली का यह 15वां और कप्तान के तौर पर 14वां शतक है। साथ ही कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवां शतक लगाया और भारत की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड बनाया। कोहली का यह 60वां अंतरराष्ट्रीय और 2018 का आठवां अंतरराष्ट्रीय शतक है।

# विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच वनडे में 200 रनों की पांचवीं साझेदारी और इस मामले में उनकी बराबरी पर कोई भी नहीं है।

Enter caption

# विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 246 रन जोड़े और लक्ष्य का पीछा करते हुए यह भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी है।

# विराट कोहली का कप्तान के तौर पर 17वां मैन ऑफ़ द मैच और इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी की बराबरी की।

# शिमरोन हेटमायर ने 13वें मैच में तीसरा शतक लगाया।

# भारत की तरफ से ऋषभ पंत (224वें खिलाड़ी) और वेस्टइंडीज़ की तरफ से चंद्रपॉल हेमराज (185वें खिलाड़ी) एवं ओशेन थॉमस (186वें खिलाड़ी) ने अपना डेब्यू किया।

# गुवाहाटी का बरसापारा स्टेडियम भारत में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय आयोजित करने वाला 47वां ग्राउंड बना।

Quick Links